 
                  Sonipat में डीजल भरवाकर भागे कार सवार… पंप मैनेजर का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, नोजल पाइप घिसटा, मशीन डैमेज. CCTV फुटेज से गिरोह का खुलासा
Sonipat :Haryana के सोनीपत में पेट्रोल पंपों पर डीजल भरवाकर भागने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे Petrol Pump Owners की रातों की नींद उड़ी हुई है… 26 सितंबर दोपहर करीब 3 बजे Rohtak-Panipat Highway पर गांव माहरा के श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पर भी शुक्रवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई… पंप पर एक Swift Dzire Car सवार दो युवकों ने ₹2,800 का डीजल भरवाया और भुगतान के बिना फरार हो गए.
घटना की CCTV फुटेज वायरल

Pump Manager ने बताया कि जैसे ही मशीन पर ₹2,600 का डीजल दिखा, ड्राइवर ने गाड़ी तेज रफ्तार से भगा दी. नोजल पाइप गाड़ी के साथ घिसटा और मशीन भी डैमेज हो गई. घटना की CCTV Footage Viral हो गई जिसमें कर्मचारी गाड़ी का पीछा करते दिखे. वहीं इस मामले में भी पुलिस ने फुटेज कब्जे में लिया और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की है. SP City का कहना है कि, “जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी”.
घटना की विस्तृत जानकारी

समय और जगह – दोपहर 3 बजे, रोहतक-पानीपत NH-71A, गांव माहरा, श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन. कार – स्विफ्ट डिजायर (HR नंबर प्लेट, संदिग्ध).
कैसे हुई घटना – युवकों ने ₹2,800 का डीजल मांगा… ₹2,600 का भरते ही गाड़ी भगाई. पाइप घिसटा, मशीन नीचे गिरी. कर्मचारी दौड़े, लेकिन आरोपी फरार हो गए.
नुकसान – ₹2,600 का डीजल + मशीन का डैमेज करीब ₹10,000. कोई हताहत नहीं.
गिरोह कैसे करता है वारदात?
Sonipat जिले में सक्रिय गिरोह कारों पर Bike की नंबर प्लेट लगाकर घूमते हैं… पंप पर Deisel भरवाते हैं और भाग जाते. गोहाना, भैंसवान खुर्द, मुंडलाना में समान घटनाएं दर्ज की गई हैं.
मैनेजर का पुलिस पर आरोप

पंप मैनेजर ने कहा, “गोहाना में ऐसी वारदातें आम हो गई हैं… हालात बिहार जैसे बनते जा रहे. चौकी पास होने के बावजूद आरोपी फरार हो जाते. पुलिस शुरुआत में FIR दर्ज करती है लेकिन बाद में कार्रवाई नहीं होती. पुलिस शुरुआत में तेज़ी को दिखाती है लेकिन बाद में कोई जानकारी सामने नहीं आती”. वहीं SP गोहाना ने कहा, “सीसीटीवी से कार ट्रैक कर रहे हैं… गिरोह को जल्द ही पकड़ेंगे”. यह घटना Petrol Pumps की सुरक्षा पर सवाल खड़ी कर रही.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/wHQUm