
PCB की कमर टूटनी तय है!
पाकिस्तान पर पहले कूटनीतिक वार,फिर आतंकियों पर किया तगड़ा प्रहार, अब होगा कमर तोड़ वार..जी हां भारत पाकिस्तान को चुन-चुनकर सबक सिखा रहा है। उसे हर तरफ से मात दे रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा चक्रव्यूह तैयार कर रहा है, जिससे बचकर निकलना मिया शहबाज के लिए नामुमकिन है। भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। उससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड( PCB) की हालत पतली होनी तय है। हो सकता है कि, भारत के इस वार से PCB को क्रिकेट जगत से अपना बोरिया-बिस्तर ही समेटना पड़ जाए।

दिल्ली: सीमा पर भले ही भारत और पाकिस्तान की तोपें अभी नहीं गरज रही हों, भले ही दोनों देशों के बीच गोलीबारी बंद हो। लेकिन अंदर ही अंदर दोनों के बीज जंग छिड़ी हुई है। इसी कड़ी में भारत पाकिस्तान पर एक तगड़ा प्रहार करने की तैयारी कर रहा है। ऐसा प्रहार जिसकी कभी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की होगी। भारत के इस प्रहार से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि PCB की बैंड बज जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ये स्ट्राइक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड( PCB) का दम ही निकाल देगी। उसे मटियमेट कर देगी। आप सोच रहे होंगे कि, ये कैसे होगा? तो चलिये विस्तार से बताते हैं आपको।
एशिया कप से दूरी बनाने की तैयारी!
जैसा कि आप जानते हैं कि, तीन महीने बाद एशिया कप टूर्नामेंट होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका,बंग्लादेश,अफगानितस्तान की क्रिकेट टीम हिस्सा लेती हैं। जिससे इन देशों के क्रिकेट बोर्ड को बंपर कमाई होती है। खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से। लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक हो सकता है कि, टीम इंडिया एशिया कप टूर्नामेंट ही न खेले,और बीसीसीआई इसे होस्ट करने से भी इनकार कर दे। अगर मीडिया में आ रही इन खबरों पर मुहर लग गई, तो समझिये पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(PCB) का बर्बाद होना तय है।
पहलगाम हमले का बदला अभी बाकी है?

पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने जो किया, उसे भारत भूला नहीं है। इस कायराना हमले का बदला लेने की भारत ने शुरुआत कर दी है। भारत की ये कोशिश है कि, पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए कि, उसकी मिट्टी पलीद हो जाए। इंडियन क्रिकेट टीम को एशिया कप से बाहर रखने पर विचार इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है। भारत, पाकिस्तान को इसके जरिये ये बताना चाहता है कि, आतंक फैलाने वाले देश के साथ हम कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं। चाहें वो सियासी हो,कूटनीतिक हो या फिर खेल का मैदान। हर जगह पाकिस्तान का बॉयकॉट जरूरी है। यहां फिर ये बता दें कि, अभी इन खबरों पर मुहर नहीं लगी है।
पाकिस्तान है ACC का मौजूदा अध्यक्ष

यहां आपका ये जानना जरूरी है कि, पाकिस्तान ही वर्तमान समय में ACC का अध्यक्ष है। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी इसकी बागड़ोर संभाल रहे हैं।नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) के भी चेयरमैन हैं। लिहाजा भारत ऐसे किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेना चाहता, जिसका आयोजन पाकिस्तान कर रहा हो। यहां ये भी बता दें कि, इस बार एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा। लिहाजा निश्चित है कि, दोनों ही टीमें एक दूसरे के देश में जाकर नहीं खेलना चाहेंगी..और दूसरी जगह मैच कराने की मांग होगी। इसलिए भारत पहले से ही इस टूर्नामेंट से किनारा कर लेना चाहता है। हालांकि बीसीसीआई ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) को कैसे होगा नुकसान?
बता दें कि,ACC के कुल पांच सदस्य हैं। लिहाजा टूर्नामेंट के आयोजन से जो भी आय होती है..उसे भारत-पाकिस्तान,बंग्लादेश,अफगानिस्तान और श्रीलंका बोर्ड में 15-15 प्रतिशत बांट दिया जाता है। बाकी बचे 25 प्रतिशत पैसे टूर्नामेंट के सहायक और इससे जुड़ी कंपनियों को दिया जाता है।अगर भारत एशिया कप से बाहर हो जाता है, या टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला करता है, तो इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) को होगा।

अगर भारत एशिया कप नहीं खेलेगा तो स्पॉन्सर पहले ही अपना पैर पीछे खींच लेंगे.. और दर्शकों की भीड़ भी स्टेडियम से नदारद रहेगी। कुल मिलाकर हर तरफ से इनकम घटेगी। लिहाजा जब इनकम कम होगी, तो जिन देश के क्रिकेट बोर्ड को पैसा मिलेगा,उससे उनकी लागत भी वसूल नहीं होगी, और उन्हें टूर्नामेंट से फायदा होने के बजाए घाटा होगा। खासकर PCB को, क्योंकि वर्तमान समय में PCB बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी की तरह भारत एशिया कप से भी बाहर हो गया तो.. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से मिला घाटा पूरा नहीं हो पाएगा। लिहाजा वो कंगाल हो जाएगा। और आने वाले वक्त में उसके भविष्य पर ही संकट मंडराने लगेगा।
पहले ही 700 करोड़ रुपये का घाटा सह रहा है PCB
यहां बता दें कि, भारत ने जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, तो पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा था। इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में नहीं होने से PCB को लगभग 700 करोड़ का चूना लगा था।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पैसे को अभी तक वसूल नहीं पाया है।अब आप समझ सकते हैं कि, एक बार फिर अगर भारत, पाकिस्तान के साथ मैच खेलने या उसकी टीम को अपने यहां बुलाने से इनकार कर देता है. तो PCB के ऊपर संकट का पहाड़ टूट पड़ेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) की कमर टूटनी तय
यहां आपका ये जानना जरूरी है कि, एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि PCB को हर साइकल में भारी भरकम कमाई होती है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान को 165 करोड़ रुपये से लेकर 215 करोड़ रुपये तक की कमाई होती है।लिहाजा अगर भारत ने एशिया कप से किनारा कर लिया. तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रकम में काफी कमी आ जाएगी। जिससे उसकी कमर टूटनी तय है। अगर PCB ही नहीं रहेगा,तो सरकार के लिए काम करने वाले अफरीदी जैसे लोग कैसे मिल पाएंगे? ये बड़ा सवाल है।
इन खबरों को भी पढ़े
खबर का लिंक नीचे है