फिर चर्चा में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह… आया धमकी भरा कॉल. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी.
Lucknow : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं… अब खबर मिली है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार को एक धमकी मिली है. Pawan Singh के पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई और बुरी तरह धमकाया गया. कॉल करने एक्टर को धमकाने वाले खश्न ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है साथ ही पवन सिंह को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी दी है.
मुंबई क्राइम ब्रांच में दी शिकायत

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार Pawan Singh की टीम ने मामले को लेकर तुरंत पुलिस को जानकारी दी. खबरों की मानें तो पवन सिंह रविवार की शाम बिग बॉस-19 के फाइनल में हिस्सा ले रहे थे कि तभी उन्हे धमकी भरे कॉल में Salman Khan के साथ स्टेज शेयर करने को मना किया गया. इस धमकी के बाद Pawan Singh पवन सिंह की टीम ने पुलिस में पहले मौखिक सूचना दी और फिर अगले दिन मुंबई क्राइम ब्रांच में इसकी लिखित शिकायत दी गई.
पवन सिंह से मांगी मोटी रकम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Pawan Singh से मोटी रकम की मांग भी की गई है. साथ ही चेतावनी में कहा गया है कि उनकी बातें ना मानी गईं तो अंजाम बुरा होगा. ये तो हम सब जानते हैं कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबके चेहते हैं और काफी डिमांड में रहते हैं.
बिश्नोई गैंग के नाम से दहशत

Lawrence Bishnoi Gang ने पहले से मुंबई समेत देश के तमाम बड़े शहरों में दहशत मचा रखी है… चाहे बाबा सिद्दिकी की हत्या हो या फिर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, बिश्नोई गैंग के नाम से ही अच्छे आजकल अच्छे अच्छों के हाथ पांव फूल जाते हैं. ऐसे में अब भोजपुरी स्टार को धमकी मिलने के बाद से यूपी और Mumbai Police चौकन्नी हो गई है. साथ ही अब इस सीरियस मैटर में पुलिस जांच का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस जांच के बाद ही ये सामने आएगा कि Pawan Singh को धमकी देने वाला शख्स व्यक्ति कौन है… कहां से है और किस गैंग का सदस्य है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉवर स्टार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
