 
                  Hera Pheri 3: Paresh Rawal-Akshay Kumar की डील तय !
Hera Pheri 3 News Update
बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर हाल ही में काफी चर्चा थी। खासकर तब, जब परेश रावल ने इस फिल्म को छोड़ने का ऐलान किया था। लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है! परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) में अपनी वापसी की पुष्टि की है और बताया कि अक्षय कुमार के साथ उनका कोई विवाद नहीं है।
परेश रावल ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वे फिर से ‘हेरा फेरी 3’ में अपने आइकॉनिक किरदार बाबू भैया के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “कोई विवाद नहीं है। हम सब मिलकर इस फिल्म को शानदार बनाना चाहते हैं। बस कुछ छोटी-मोटी चीजों को ठीक करने की जरूरत थी, जो अब सुलझ गई है।” परेश ने यह भी कहा कि फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसे क्रिएटिव लोग उनके पुराने दोस्त हैं, और सभी मिलकर दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्म बनाएंगे।

‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ में परेश रावल के बाबू भैया किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उनकी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार डायलॉग्स ने इस फ्रेंचाइजी को दर्शकों का फेवरेट बना दिया। लेकिन जब परेश ने फिल्म छोड़ने की बात कही थी, तो फैंस काफी निराश हुए थे। कुछ समय पहले अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भी भेजा था, क्योंकि उनका अचानक फिल्म छोड़ना प्रोजेक्ट के लिए नुकसानदायक माना गया था।

हालांकि, अब परेश ने साफ कर दिया है कि उनके और अक्षय के बीच सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा, “जब कोई फिल्म इतनी पसंद की जाती है, तो हमें और सावधानी बरतनी पड़ती है। हमारी जिम्मेदारी है कि दर्शकों को वैसी ही मस्ती और मजा मिले, जैसा पहले मिला।” फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर ‘हेरा फेरी 3’ के लिए उत्साह दिखा रहे हैं।
‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी फिर से धमाल मचाने को तैयार है। प्रियदर्शन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, और फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी पहले दो भागों की तरह यादगार होगी। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि यह तिकड़ी फिर से स्क्रीन पर क्या जादू दिखाएगी।

 
         
         
         
         
         
        