‘परमगुरु’ का बॉलीवुड प्रेम आया सामने. Saiyaara देख बोला- लोग 4-4 अफेयर रखते. 3 हजार करोड़ ठगी का Mastermind. Bollywood और BJP से बनाना चाहता है कनेक्शन!
Hisar : म्हारे हरियाणे में ना तो बाबाओं की कमी है और ना ही उनके चाहने वालों की… ढूंढने पर निकलो तो एक से एक कांडी बाबा आपको हरियाणा में मिल जाएंगे. आज ऐसे की एक ‘बाबा’ के बारे में आपको बताने वाले हैं जो खुद को ‘परमगुरु’ तो कहता है, साथ ही में 3 हजार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी भी है. वैसे तो आप फोटो देख कर ही समझ गए होंगे की आज हम किस ‘बाबा’ की बात कर रहे हैं… फिर भी नहीं समझे तो सुनिए. आज हम आपको बताने वाले हैं हिसार के राधेश्याम सुथार उर्फ ‘परमगुरु’ के बारे में जिसका बॉलीवुड प्रेम ताज़ा-ताज़ा निकल कर सामने आया है.
हिसार के सीसवाल गांव का रहने वाला

Radheshyam Suthar उर्फ ‘परमगुरु’ हरियाणा के हिसार के सीसवाल गांव का रहने वाला है. ये 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी है. साल 2018 में फ्यूचर मेकर लाइफ केयर ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी के जरिए ठगी का खुलासा होने के बाद राधेश्याम 4 साल 3 महीने जेल में बिता चुका है. लेकिन इस दौरान न जाने उसनें पाठशाला में पढ़ाई की, कि राधेश्याम सुथार की जगह ‘परमगुरु’ बनकर बाहर निकला. बाहर आने के बाद उसने खुद को ‘परमगुरु’ और कृष्ण भक्त के रूप में पेश किया और अब बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात के जरिए प्रेम का संदेश देने में जुटा हैं.
Saiyaara देखने के बाद दिया ज्ञान

राधेश्याम ने हाल ही में थिएटर में बैठ कर Bollywood Film Saiyaara देखी और अपना फोटोशूट भी करवाया… इसके बाद मीडिया के सामने प्रकट हुआ और ज्ञान की गंगा बहाने लगा. बोला – “मैं मूवी के माध्यम से लोगों को प्रेम समझाने आया हूं. आज की पीढ़ी 4-4 अफेयर रखती है. इस युग में ये मूवी जरूरी थी ताकि युवा प्रेम को समझ सकें. मूवी के जरिए वह ज्ञान देना चाहता हूं जो प्रेम से परमात्मा की यात्रा कराता है”. जब इतने पर ही ‘परमगुरु’ का ज्ञान समाप्त नहीं हुआ तो आगे बोला “संत का जीवन भी ऐसा ही होता है… जो बीत गया उसे भूल जाता है, जो आया नहीं उसकी चिंता नहीं करता और वर्तमान को जीकर संपूर्ण अस्तित्व बन जाता है”.
बीजेपी और सिनेमा से जोड़ा रिश्ता

- हाल ही में चंडीगढ़ के परम धाम आश्रम में बॉलीवुड अभिनेता Rajpal Yadav ने राधेश्याम से मुलाकात की और उसके पैर छूकर आशीर्वाद लिए… राधेश्याम ने यादव को अपनी लिखी किताब गीता परम रहस्यम भेंट की.
- तीन महीने पहले राधेश्याम का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी से मिलता दिखा. उस दौरान Manoj Tiwari ने भी राधेश्याम उर्फ ‘परमगुरु’ के पैर छुए. राधेश्याम ने तिवारी को भी अपनी लिखी किताब परम रहस्यम भेंट की.
- इसके बाद ही राधेश्याम ने प्रदेश के CM Nayab Singh Saini से भी मुलाकात की. हालांकि ये काफी सामान्य मुलाकात थी जो चंडीगढ़ में सीएम के सरकारी निवास संत कबीर कुटीर में हुई थी. राधेश्याम ने CM Saini को भी अपनी पुस्तक भेंट की. इन दोनों मुलाकातों की फोटो और वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं.
3 हजार करोड़ की ठगी का मामला.

राधेश्याम सुथार के बारे में बताया जाता है कि वो महज़ 7वीं तक पढ़ा है… हिसार के आदमपुर ब्लॉक के सीसवाल गांव का रहने वाला है. उसने किसी ज़माने में Property Dealer के रूप में काम शुरू किया था और बाद में Future Maker Care Global Marketing कंपनी शुरू की. कंपनी में शामिल होने के लिए 7,500 रुपये की फीस थी. जिसमें 2,500 रुपये वापस करने और बाकी 5,000 रुपये के बदले कपड़े और दवाइयां देने का वादा किया जाता था. साथ ही 7,200 रुपये निवेश करने पर 2 साल में 60,000 रुपये का रिटर्न देने का लालच दिया जाता था. राधेश्याम ने दावा किया कि एक साल में उसकी कंपनी में 1 करोड़ लोग जुड़ गए थे. लोगों से ठगी करके बेशुमार पैसा इकट्ठा हो चुका था. लिहाज़ा अब वो जगुआर गाड़ी से चलने लगा वो भी प्राइवेट बॉडीगार्ड्स के साथ.
तेलंगाना पुलिस ने किया भंडाफोड़
2018 में Telangana Police ने इस ठगी का खुलासा किया जिसमें Haryana Police ने भी सहयोग किया… जांच में पता चला कि कंपनी ने 4-5 साल में करीब 1,200 करोड़ रुपये की ठगी की थी. जिसे बाद में 3,000 करोड़ रुपये तक का अनुमान लगाया गया. पुलिस ने 200 करोड़ रुपये जब्त किए और हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 50 FIR दर्ज की गईं. कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें राधेश्याम और उसके सहयोगी सुरेंद्र सिंह मुख्य मास्टरमाइंड थे. खबरों की मानें तो ठगी मामले में राधेश्याम पर फतेहाबाद और हिसार में अब भी 11 FIR दर्ज हैं…
परमगुरु बनने की कहानी

साल 2018 में राधेश्याम को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और वह 4 साल 3 महीने तक जेल में रहा. जनवरी 2022 में रिहा होने के बाद वह कुछ समय के लिए गायब हो गया. और जब वापस प्रकट हुआ तब भगवा वस्त्र धारण कर चुका था और खुद को ‘परमगुरु’ बताने लगा था. उसने दावा किया कि वो कृष्ण भक्त हैं और गीता परम रहस्यम नामक किताब लिखी.
चंडीगढ़ में बनाया आश्रम

‘परमगुरु’ बनने के बाद राधेश्याम ने चंडीगढ़ में परम धाम आश्रम स्थापित किया जहां से वो आजकल प्रवचन देता है भक्तों से लेकर नेताओं तक को आकर्षित करता है. आश्रम के बहाने राधेश्याम का राजनीतिक प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा और वो सीधे BJP नेताओं के संपर्क में आने लगा. इसी के चलते उसने दिल्ली में BJP MP Manoj Tiwari से और चंडीगढ़ में CM Nayab Saini से मुलाकात की जो सुर्खियां बन गई.
