 
                  PM मोदी-NSA डोभाल को खालिस्तानी पन्नू की धमकी… हथियारों के साथ पकड़ा गया करीबी गोसल जेल से छूटा… ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान‘ के लगाए नारे.
New Delhi : भारत-विरोधी खालिस्तानी आतंकी संगठन Sikh For Justice (SFJ) के प्रमुख Gurpatwant Singh Pannu ने एक बार फिर से जहर उगला है… कनाडा से रिहा हुए अपने करीबी Inderjeet Singh Gosal के समर्थन में पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर PM Modi और NSA Ajit Doval को धमकी दी है. पन्नू ने गोसल को अपना “राइट-हैंड मैन” और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) बताते हुए दावा किया कि गोसल को “झूठे हथियार केस” में फंसाया गया था, लेकिन “गुरु रामदास की कृपा से” वे रिहा हो गया है.
वीडियो जारी कर दी धमकी

India में आतंकी घोषित और अक्सर वीडियो जारी करके देश को गीदड़भभकी देने वाले Pannu ने इस बार वीडियो में कहा, “डोभाल और मोदी सरकार, अगर तुम अमेरिका, कनाडा या यूरोपीय देश आओ तो गिरफ्तार करवाऊंगा या दूसरे देश को सौंप दूंगा… समन तैयार हैं, इंतजार कर रहा हूं”.
गोसल ने दी रेफेरेंडम की धमकी

जेल से बाहर आते ही आतंकी Gosal ने वीडियो जारी कर Canada Police को धन्यवाद दिया और India को धमकाते हुए बोला, “भारत, मैं बाहर हूं, पन्नू का साथ दूंगा. 23 नवंबर 2025 को खालिस्तान रेफरेंडम आयोजित करूंगा. दिल्ली बनेगा खालिस्तान”.
गोसल की गिरफ्तारी और रिहाई

Inderjeet Singh Gosal को 18 सितंबर 2025 को कनाडा के ओशावा में हथियारों के साथ पकड़ा गया था. उसके साथ New York का जगदीप सिंह और Toronto का अर्मान सिंह भी पकड़े गए थे. Gosal पर बिना लाइसेंसी हथियार रखने और असावधानी से बंदूक इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे. लेकिन बाहर आने के बाद Gosal ने दावा किया कि Canada Police ने उसे भारतीय एजेंट्स से जान का खतरा बताया, लेकिन उसने सुरक्षा ठुकरा दी. आपको बता दें ये आतंकी गोसल की एक साल में दूसरी गिरफ्तारी है. नवंबर 2024 में GTA के हिंदू मंदिर में हिंसा और श्रद्धालुओं पर हमले के आरोप में भी ये आतंकी पकड़ा गया था जिसे बाद में कुछ शर्तों पर छोड़ा गया.
25 सितंबर को जमानत मिली

जून 2023 में Hardeep Singh Nijjar की हत्या के बाद गोसल ने कनाडा में SFJ की गतिविधियां संभालीं. SFJ ने 23 नवंबर 2025 को ओटावा में ‘खालिस्तान रेफरेंडम’ की घोषणा की थी. Gosal की गिरफ्तारी NSA Doval और Canada NSA Nathalie Drouin की 19 सितंबर 2025 की बैठक के बाद हुई, जहां दोनों ने Anti Terrorism Cooperation पर चर्चा की थी.

 
         
         
        