महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन. कैंसर से लंबी जंग के बाद दुनिया को किया अलविदा… बेटे निकितिन ने डाली भावुक पोस्ट
Mumbai : पंजाब दे पुत्तर, Mahabharat के ‘कर्ण’ और बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता Pankaj Dheer अब हमारे हीच नहीं रहे… 68 साल के मशहूर अभिनेता का 15 अक्टूबर को कैंसर से लंबी जंग लड़ने के बाद निधन हो गया. BR Chopra के बहुचर्चित टीवी शो महाभारत में ‘दानवीर कर्ण’ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले Pankaj ने चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शो में भी दमदार अभिनय किया है. उनकी फिल्में आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह भी काफी लोकप्रिय रहीं.
परिवार और विरासत

पंकज के पिता CL Dheer 60-70 के दशक के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर थे… Pankaj Dheer के बेटे निकितिन धीर भी Bollywood के जाने माने एक्टर हैं जिन्होने चेन्नई एक्सप्रेस, सूर्यवंशी और शेरशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
इंस्टा पर डाली भावुक पोस्ट

Pankaj Dheer के निधन से कुछ घंटे पहले Nikitin Dheer ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखी… “जो आए, आने दो… जो जाए, जाने दो… मैं शिवभक्त हूं, शिवार्पणम्! शिव सब संभाल लेंगे”.
‘अर्जुन’ से ‘कर्ण’ तक का सफर
Pankaj Dheer को पहले महाभारत में अर्जुन का रोल ऑफर हुआ था… लेकिन मूंछें मुंडवाने और महिला गेटअप की शर्त पर उन्होंने वो रोल करने से मना कर दिया. बाद में BR Chopra ने उन्हें Karna का रोल दिया जिसने उन्हें देश-दुनिया में अमर कर दिया. एक इंटरव्यू में Pankaj Dheer ने बताया था कि, “कर्ण का रोल मिलने पर मैंने चोपड़ा जी से पूछा था, मूंछें तो नहीं हटानीं? चोपड़ा जी ने कहा, नहीं… तब कहीं जाकर मैंने वो रोल प्ल किया.” और आगे चलकर यही रोल उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया.
महाभारत शूटिंग में हादसा

लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में Pankaj Dheer ने खुलासा किया था कि महाभारत की शूटिंग में युद्ध सीन के दौरान उनकी आंख में तीर लगा था जिसके लिए सर्जरी हुई थी. BR Chopra ने रियल हथियारों का इस्तेमाल किया था जिससे कई एक्टर्स घायल हुए थे.
45 साल का लंबा करियर
अभिनेता Pankaj Dheer ने साल 1970 में फिल्म परवाना से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. कुछ साल छोटे मोटे रोल करने के बाद उन्हे 1988 में Mahabharat से बड़ा ब्रेक मिला और मशहूर हो गए. Mahabharat में पंकज की कर्ण की छवि इतनी प्रभावशाली थी कि स्कूल की किताबों में उनकी तस्वीरें छपीं और करनाल-बस्तर में मंदिरों में उनकी मूर्तियां लगाई गईं. जिनकी आज भी पूजा की जाती है.
FWICE ने शोक प्रकट किया

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज ने भी Pankaj Dheer के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा उनकी कला और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
CINTAA का बयान
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अभिनेता Pankaj Dheer के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “गहरे दुख के साथ सूचित करते हैं कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व माननीय महासचिव श्री पंकज धीर जी का निधन हो गया. अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई में होगा”.

https://shorturl.fm/O8q0U