 
                  Panipat Model Murder Case. मारने से पहले Boyfriend ने Model को क्यों पिलाई थी शराब? क्यों सिम्मी ने दिए थे होटल बनाने के पैसे? बड़ा खुलासा||
Panipat : हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ Simmi Chaudhary के मर्डर केस ने पानीपत शहर को नहीं बल्कि पूरे हरियाणा को हिला कर रख दिया है… इस सनसनीखेज मामले में Haryana Police ने सिम्मी का होटेलियर बॉयफ्रेंड आरोपी सुनील से हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद कर लिया है. साथ ही अब इस मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी सुनील ने पूछताछ में हत्याकांड से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
हत्या से पहले जबरन पिलाई शराब

पुलिस पूछताछ में होटेलियर सुनील ने बताया है कि 14 जून की रात को उसने Model Simmi को अपनी कार में बैठाकर जबरन शराब पिलाई थी. शराब पीते समय दोनों के बीच बातचीत चल रही थी तभी सिम्मी के मंगेतर विशाल का फोन आया. सुनील ने सिम्मी को कॉल ना उठाने के लिए कहा लेकिन सिम्मी ने फोन उठाया और अपने मंगेतर से बात की. सिम्मी की इस हरकत से सुनील भड़क गया और दोनों में बहस होने लगी. नशे में सिम्मी ने फिर से विशाल को कॉल किया जिससे सुनील और भड़क गया. उसने सिम्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सिम्मी ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल कर सुनील की मारपीट की शिकायत की. कॉल कटने के बाद सुनील ने कार के डैशबोर्ड से चाकू निकाला और सिम्मी पर तब तक वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
दिनभर साथ रहे, पैसों का लेन-देन किया

पुलिस पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह 14 जून को सुबह से रात तक सिम्मी के साथ था. उसने सिम्मी को शूटिंग के लिए छोड़ा और दिनभर खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाया. रात को वह उसे लेने पहुंचा और दोनों ने शराब पार्टी की… सुनील ने ये भी खुलासा किया कि सिम्मी ने अपने पहले पति संदीप की जमीन बेचकर मिले पैसे उसे दिए थे जिससे उसने करनाल में एक होटल खोला था. हालांकि जमीन की कीमत और राशि की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है.
रिश्तों का उलझा ताना-बाना
सुनील के अनुसार सिम्मी और उसकी बातचीत पिछले एक साल से बंद थी… इस दौरान सिम्मी ने विशाल नाम के युवक से सगाई कर ली थी. लेकिन पिछले एक महीने से दोनों फिर से संपर्क में थे. सुनील की पत्नी को भी उनके रिश्ते का पता चल गया था जिसके चलते उनके बीच कई बार झगड़े हुए थे.
पुलिस को मिले सबूत

पुलिस ने सुनील की कार से सिम्मी का मोबाइल फोन, सैंडल और बैग बरामद किया है. मोबाइल पानी में रहने के कारण डेड हो गया है जिसकी रिकवरी के लिए प्रयास जारी हैं. खून से सने कार के सीट कवर को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है.
3 दिन का पूरा घटनाक्रम…
- 14 जून – सिम्मी पानीपत के गांव अहर में म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के लिए गई थी. रात 11:30 बजे उसने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल कर बताया कि सुनील उसे पीट रहा है और कहीं ले जाने की कोशिश कर रहा है. सिम्मी ने कहा कि वह जल्द घर पहुंचेगी लेकिन वह नहीं पहुंची. नेहा ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
- 15 जून – रविवार रात करीब 1:30 बजे पानीपत की दिल्ली पैरलल नहर में सुनील की कार गिरने की सूचना मिली. घायल सुनील को नहर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- सिम्मी की बहन नेहा को जब पता चला कि कार में सुनील था तो उसने पुलिस को बताया कि सिम्मी के साथ कुछ अनहोनी हुई है और सुनील ज़रूर इसमें शामिल है.
पुलिस जांच और अगले कदम
पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है… सिम्मी के मोबाइल की डेटा रिकवरी और फॉरेंसिक रिपोर्ट से और सबूत जुटाए जाएंगे. सुनील की रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

 
         
         
        