 
                  हनीट्रैप के जाल में फंसा सरकारी डॉक्टर. लेडी वकील की सहेली ने बुलाकर बनाए संबंध और फिर झूठे रेप केस में फंसाने की दी धमकी. मामला दर्द
Panipat : हरियाणा के पानीपत में एक चौंकाने वाला Honeytrap का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला वकील और उसकी सहेली ने मिलकर एक सरकारी डॉक्टर को अपने जाल में फंसाया. आरोपियों ने डॉक्टर को Rape Case में फंसाने की धमकी देकर 11 लाख रुपये की उगाही करने की कोशिश की जिसे बाद में 4 लाख रुपये में सेटल करने की बात हुई. डरे-सहमे डॉक्टर ने जैसे तैसे हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर लेडी वकील, उसकी सहेली और दो अन्य युवकों को पकड़ा गया.
कैसे और किसने रची साजिश?

पीड़ित डॉक्टर Panipat के इसराना का निवासी है जिसने पुलिस को बताया कि करीब 10 दिन पहले वह गोहाना रोड पर किसी काम से गया था. वहां उसकी मुलाकात एक पुराने परिचित नरेंद्र पंडित से हुई जो नौल्था का निवासी है. पंडित के साथ उस वक्त दो महिलाएं भी मौजूद थीं. नरेंद्र से जब डॉक्टर की बुलाकर बातचीत शुरू हुई तो उसने दोनों महिलाओं का परिचय दिया. उनमें एक महिला वकील थी और दूसरी उसकी सहेली. महिलाओं नें स्वास्थ्य सलाह के बहाने डॉक्टर का Mobile Number ले लिया.
फोन पर शुरू की बातचीत
अगले ही दिन Lady Advocate ने डॉक्टर को फोन कर इलाज से संबंधित बातचीत की. इसके बाद उसकी सहेली ने भी बार-बार फोन करना शुरू किया और एक बार Panipat Civil Hospital में इलाज के लिए आई. 6 जुलाई को वकील की सहेली ने फोन करके Doctor को बताया कि उसकी तबीयत खराब है और वह अस्पताल नहीं आ सकती. इसी बहाने से महिला ने डॉक्टर को अपने फ्लैट पर बुलाया. परिचित होने की वजह से डॉक्टर शाम 5 बजे अपनी गाड़ी से महिला के Flat पर पहुंच गया.
हनीट्रैप का जाल रचा और फंसाया

Lady Advocate की सहेली का फ्लैट बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर था. वहां डॉक्टर को Cold Drink दी गई. फिर सहेली ने फ्लैट दिखाने के बहाने उसे बेडरूम में ले जाकर कपड़े उतारने और संबंध बनाने को कहा. तभी दो युवक उनके कमरे में घुस आए. उन्होने डॉक्टर का मोबाइल छीन लिया और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. युवकों ने डॉक्टर को Rape Case में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी. इस दौरान सहेली भी हंस रही थी. तीनों ने डॉक्टर से 11 लाख रुपये की मांग की.
महिला के सामने गिड़गिड़ाया डॉक्टर
डॉक्टर के मुताबिक उसने गिड़गिड़ाकर उन लोगों से कहा वो सरकारी नौकरी करता है और परिवारवाला है, उसे छोड़ दें. इसके बाद लेडी वकील को फोन किया गया जो कुछ देर बाद फ्लैट पर पहुंची. वकील आई तो सेटलमेंट की डीलिंग होने लगी. चारों ने मिलकर 4 लाख रुपये में डॉक्टर की जान बख्शने पर हामी भरी. डॉक्टर ने कहा कि उसके पास अभी पैसे नहीं हैं, लेकिन वह अगले दिन 7 जुलाई शाम 4 बजे तक पैसे दे देगा.
वकील ने फिर दी धमकी

7 जुलाई को Lady Advocate ने डॉक्टर को Whatsapp Call की और उसे झूठा Rape Case दर्ज कराने की धमकी दी और डील के मुताबिक 4 लाख रुपये की मांग की. डरे हुए डॉक्टर ने पानीपत पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने लेडी वकील, उसकी सहेली समेत दोनों दो युवकों धर दबोचा और उनके खिलाफ BNS 308(2) (जबरन वसूली) और 308(6) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया. जांच में पता चला कि लेडी वकील का राजनीतिक प्रभाव है और वह एक बीजेपी के मंत्री के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुकी है.
पुलिस की जांच शुरू
Panipat का ये मामला हरियाणा में हनीट्रैप की बढ़ती घटनाओं को उजागर करता है जिसमें प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं. लिहाज़ा अब पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.

 
         
         
        