मोरनी हिल्स में पर्यटकों और स्टाफ के बीच धक्का-मुक्की. बोटिंग को लेकर हुई कहासुनी मारपीट में बदली.
Panchkula : हरियाणा के इकलौते हिल स्टेशन Morni Hills के टिक्कर ताल में रविवार को पर्यटकों और बोटिंग स्टाफ के बीच झड़प हो गई. पंचकूला जिले में स्थित Tikkar Taal एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां अक्सर दूर दराज से पर्यटक घूमने और कुछ वक्त सुकून का पाने के लिए चले जाते हैं. लेकिन इस रविवार टिक्कर ताल जैसी खूबसूरत ठंडी लोकेशन पर माहौल गर्म हो गया और Violent Clash देखने को मिला. इस घटना का वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट साफ दिखाई दे रही है.
कहां से शुरू हुआ विवाद?

टिक्कर ताल जो Haryana Tourism की ओर से संचालित Mountain Quail Resort के अंतर्गत आता है, वहीं पर ये घटना तब हुई जब कुछ पर्यटक बोटिंग करने पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पर्यटकों और बोटिंग स्टाफ के बीच पहले वाद विवाद हुआ जो बहुत जल्द हाथापाई में बदल गया. वीडियो में साफ देखा गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और बीच-बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा गया.
पर्यटकों के गंभीर आरोप
टिक्कर ताल घूमने गए कुछ पर्यटकों ने पर बोटिंग स्टाफ पर मनमानी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. उनका दावा है कि स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की और ऐसी घटनाएं यहां अक्सर होती रहती हैं. पर्यटकों ने बताया कि मैनेजमेंट को लगातार शिकायतें मिलती हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. इसी वजह से ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं.
वीकेंड पर फेवरेट डेस्टिनेशन

हरियाणा का ये इकलौता हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और Adventure Sports जैसे Paddle Boating, Row Boating, Motor Boating और Jet Sky के लिए जाना जाता है. चंडीगढ़ और पंचकूला से पास होने की वजह से वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं लेकिन इस तरह की घटनाएं पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ी कर रही हैं साथ ही हिल स्टेशन की Tourism Image भी को नुकसान पहुंचा रही हैं जिसपर प्रशासन को काम करना चाहिए.
छवि पर असर, प्रशासन से मांग

पर्यटकों ने पंचकूला जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोग चाहते हैं कि जिला प्रशासन और Haryana Police इस मामले की जांच करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए.
