 
                  रिश्ता टूटा, पंचायत बैठी और फिर हुआ बवाल – Panchayat Fight in Baghpat
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पंचायत अब फैसला नहीं, बल्कि धुनाई का नया कोर्ट बन चुकी है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का ताजा मामला इसका सबसे बड़ा सबूत है। रिश्ता टूटा तो पंचायत बुलाई गई, लेकिन पंचायत ने 200 मीटर दूर ही पुलिस को शर्मिंदा कर दिया। शुभांगी फार्म हाउस में बैठी पंचायत उस वक्त अखाड़ा बन गई, जब लड़की की मां ने ही युवक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यही से शुरू हुआ Panchayat Fight in Baghpat का हाई-वोल्टेज ड्रामा।
रिश्ता टूटा, पंचायत बैठी और फिर हुआ बवाल – Panchayat Fight in Baghpat
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पंचायत अब फैसला नहीं, बल्कि धुनाई का नया कोर्ट बन चुकी है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का ताजा मामला इसका सबसे बड़ा सबूत है। रिश्ता टूटा तो पंचायत बुलाई गई, लेकिन पंचायत ने 200 मीटर दूर ही पुलिस को शर्मिंदा कर दिया। शुभांगी फार्म हाउस में बैठी पंचायत उस वक्त अखाड़ा बन गई, जब लड़की की मां ने ही युवक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। यही से शुरू हुआ Panchayat Fight in Baghpat का हाई-वोल्टेज ड्रामा।
थप्पड़ से शुरू, लात-घूंसों पर खत्म – Viral Video of Panchayat Fight in Baghpat

बात इतनी-सी थी कि पट्टी मेहर गांव का लड़का और पट्टी चौधरान की लड़की आपस में शादी के लिए बात कर रहे थे। रिश्ता पक्का हुआ, लेकिन बीच में आई खटास ने सारे सपनों पर पानी फेर दिया। लड़के वालों ने कहा – “अब नहीं होगी शादी”, और लड़की वालों ने जवाब दिया – “शादी नहीं तो मारपीट ही सही!”। पंचायत में पहुंचे लड़के पक्ष के पांच-छह लोग बुरी तरह फंस गए। लड़की की मां ने लड़के पर थप्पड़ जड़े और उसके बाद लड़की पक्ष की पूरी फौज लात-घूंसे लेकर टूट पड़ी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पंचायत का मंच कुश्ती का मैदान बन गया। यही वजह है कि अब Viral Video of Panchayat Fight in Baghpat सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
पंचायत में इंसाफ नहीं, इंसान की धुनाई – Baghpat Viral Video
कहते हैं कि पंचायतें समाज में शांति और समाधान लाने का जरिया होती हैं। लेकिन बड़ौत में पंचायत का हाल यह है कि पंचायतें न इंसाफ देती हैं, न समाधान। यहां तो मारपीट का लाइव शो पेश होता है। बड़ौत के शुभांगी फार्म हाउस की पंचायत में लाठी-डंडे नहीं, लेकिन थप्पड़-लातों की बारिश जरूर हुई। लड़के पक्ष को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। और क्या खूब इत्तेफाक कि यह सब हुआ कोतवाली से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर। पुलिस भी अब कह रही है – “वीडियो वायरल हो गया है, जांच जारी है।” यानी अभी इंसाफ नहीं मिलेगा, हां, FIR और जांच की फाइल जरूर मोटी होगी। यही है असली Baghpat Viral Video Story।
पंचायत या पिटाई सभा? – Social Media पर बागपत की किरकिरी

Panchayat Fight in Baghpat का यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मजाक में कह रहे हैं – “यह पंचायत नहीं, WWE का फ्री शो था।” वहीं स्थानीय लोग तंज कस रहे हैं कि “जब पंचायत का हाल ऐसा है तो शादी में क्या होगा?”। यह वीडियो न सिर्फ बागपत की पंचायतों की पोल खोल रहा है, बल्कि पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस जांच में जुटी – Panchayat Fight in Baghpat Investigation
लड़के पक्ष ने बड़ौत कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यही है कि जिस पंचायत में न्याय होना था, वहां मारपीट का तमाशा क्यों हुआ? क्या अब बागपत की पंचायतें रिश्ते जोड़ने की जगह हड्डियां तोड़ने का ठेका ले चुकी हैं? Panchayat Fight in Baghpat Investigation में सच्चाई क्या निकलती है, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर पंचायत का तमाशा खूब मजे ले रहा है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: राहुल बागपत
📍 लोकेशन: बागपत, यूपी
#Baghpat #PanchayatFight #ViralVideo #UPNews #बागपत #बड़ौत #PanchayatDrama #UPPolice

 
         
         
         
        