Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की भारत को धमकी, जमकर उगला ज़हर
Pakistan News Update
पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर अपनी भड़काऊ बयानबाज़ी के कारण सुर्खियों में है। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने भारत को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि यदि भारत ने कोई दुस्साहस किया, तो उसे अपने ही विमानों के मलबे में दबना पड़ेगा। यह बयान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की हालिया चेतावनियों के बाद आया है।
Pakistan की पुरानी आदतें नहीं बदलीं
हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वह उकसावे वाली बयानबाज़ी से बाज नहीं आ रहा। भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और एफ-16 जैसे अमेरिकी फाइटर जेट्स को निशाना बनाकर तबाह कर दिया था। भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने जानकारी दी कि भारत के एयरक्राफ्ट करीब 300 किलोमीटर पाकिस्तान के अंदर तक घुसे और अत्यधिक सटीकता से टारगेट को नष्ट किया।
F-16 विमानों का मलबा और पाकिस्तान की बौखलाहट
भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के एयरबेस पर तीन बड़े हमले किए थे, जिनमें चार से पांच एयरक्राफ्ट तबाह हुए, जिनमें F-16 भी शामिल थे। इससे पाकिस्तान (Pakistan) की रक्षा क्षमताओं पर सवाल खड़े हो गए। लेकिन पाकिस्तान इसके जवाब में अब “आक्रामक बयान” देकर अपने लोगों को बहलाने की कोशिश कर रहा है।

“0-6 से हार” की बात: पाकिस्तान की उलझी हुई भाषा
ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि भारत अपनी “0-6 की हार” छुपाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस कथित “0-6” का संदर्भ क्या है। जानकारों का मानना है कि यह पाकिस्तान की उस हताशा को दर्शाता है, जो उसे लगातार मिल रही कूटनीतिक और सामरिक विफलताओं के कारण हो रही है।
भारत की प्रतिक्रिया: आत्मविश्वास और संयम
भारत ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है और यदि कोई खतरा हुआ तो उसका सटीक और निर्णायक जवाब दिया जाएगा। भारतीय रक्षा नेतृत्व का यह रुख पाकिस्तान (Pakistan) को यह संदेश देता है कि अब कोई भी दुस्साहसिक कदम उसके लिए भारी पड़ सकता है।
पाकिस्तान (Pakistan) की इस तरह की धमकियों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब हैरान नहीं होता। ख्वाजा आसिफ जैसे नेताओं के बयान उनकी घरेलू राजनीति और जनता को गुमराह करने के प्रयास भर हैं। भारत ने बार-बार यह साबित किया है कि वह न केवल एक शांतिप्रिय देश है, बल्कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है, तो वह किसी भी स्तर तक जाकर अपने नागरिकों और सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है।

https://shorturl.fm/ibndC