सांकेतिक तस्वीर
Haryana के Panipat से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

Panipat News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात में हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) से एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति पर बेहद गंभीर आरोप है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी व्यक्ति पाकिस्तान को बेहद खुफिया जानकारी भेज रहा था.
Panipat में कर रहा था नौकरी
पानीपत में गिरफ्तार हुए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस की उम्र 24 साल है. जांच में पता चला है कि आरोपी व्यक्ति पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता था. पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस पर आरोप है कि वो आम लोगों के बीच रहकर अहम जानकारी जुटाता था, और पाकिस्तान को भेज देता था.
UP के कैराना से जासूस का कनेक्शन
पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस का नाम नौमान इलाही है. जांच में पता चला है कि नौमान इलाही उत्तर प्रदेश के कैराना का निवासी है. नौमान इलाही पानीपत में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी करता था. नौमान इलाही का काम सिक्योरिटी गार्ड का था.

जासूस के संपर्क में थे पाकिस्तानी लोग
पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने जानकारी साझा की है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि नौमान इलाही पाकिस्तान में रहने वाले कुछ लोगों के संपर्क में था. पुलिस ने आरोपी नौमान इलाही का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. नौमान इलाही के फोन की जांच हो रही है साथ ही नौमान इलाही की कॉन्टेक्ट लिस्ट खंगाली जा रही है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आरोपी नौमान इलाही पाकिस्तान के किन-किन लोगों के संपर्क में था. वो उनको किस तरह की खुफिया जानकारी भेजता था.
पंजाब पुलिस ने पकड़े दो जासूस
पानीपत में नौमान इलाही की गिरफ्तारी से पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से संदिग्ध जासूस को पकड़े जाने की ख़बरें आई हैं. अभी हाल-फिलहाल नौमान इलाही की गिरफ्तारी से पहले पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा था. पंजाब पुलिस की ओर से दबोचे गए जासूसों में एक महिला भी शामिल थी. जांच में पता चला था कि ये जासूस दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से संबंधित एक अधिकारी के लिए काम करते थे और उसके कहने पर जासूसी करते थे. अब हरियाणा पुलिस नौमान इलाही को लेकर गहन जांच कर रही ताकि उसके पाकिस्तान लिंक की हर एक कड़ी को सुलझाया जा सके.

सेना की वर्दी में दिखे संदिग्ध
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. ऐसे में अभी हाली ही में जम्मू-कश्मीर में दो संदिग्ध देखे गए थे. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में स्थानीय लोगों ने सेना की वर्दी में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा था जिसकी जानकारी सुरक्षाबलों को दी गई थी, जिसके बाद संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश तेज कर दी गई थी. पुलिस ने जानकारी दी थी कि एक स्थानीय ने बताया था कि उसने दो संदिग्ध व्यक्तियों को सेना की वर्दी में देखा था, स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी थी जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई.
भारत-पाक के बीच टेंशन हाई
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए आतंकी ठिकानों को तबाह कर आतंकवाद के आकाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं. जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन भी बेचैन नज़र आ रहे हैं. ऐसे में भारत में किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की आतंकियों की कोशिश हो सकती है. जिससे निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर करीब 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था और कई बड़े आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.
