कंगाल मुल्क पाकिस्तान की एक और करतूत का खुलासा… Dollars के लिए चीन को छोड़ America की गोद में जा बैठा Pakistan. बलूचिस्तान में इतना इंट्रस्टेड क्यों अमेरिका?
New Delhi : पड़ेसी देश पाकिस्तान ने अमेरिका को Balochistan में खनन का मौका दिया है… खबर मिल रही है कि रेको डिक खनन परियोजना के लिए अमेरिका के निर्यात-आयात बैंक यानी EXIM Bank ने फंड के लिए मंजूरी भी दे दी है… EXIM Bank ने सवा अरब डॉलर के फंड को मंजूरी दी है… Pakistan में अमेरिकी राजदूत के मुताबिक इस प्रोजक्ट से अमेरिका में करीब 6 हजार और पाकिस्तान में करीब साढ़े सात हजार नौकरियां पैदा होंगी और इस प्रोजेक्ट से पहले साल में ही करीब 2.8 अरब डॉलर के सामान के निर्यात की उम्मीद है.
बलूचों को होगा फायदा या नुकसान?

जाहिर है Pakistan की शहबाज़ सरकार के इस फैसले से उनके देश को फायदा होने की उम्मीद तो है लेकिन सवाल ये है… कि क्या वास्तव में बलूचों को भी इससे फायदा होगा.? या सारा पैसा पाकिस्तानी अफसरान और नेताओं की जेब में जाएगा. सवाल ये भी है कि आखिर Balochistan में अमेरिका इतना इंट्रस्टेड क्यों है?
बलूचिस्तान में इतना इंट्रस्टेड क्यों अमेरिका?
दरअसल अकेले Balochistan प्रांत में ही Pakistan की करीब 44% जमीन है… जबकि Pakistan की कुल आबादी का करीब 6% हिस्सा ही यहां रहता है… ये तेल, गैस और प्राकृतिक संसाधनों के मामले में Pakistan का सबसे Rich State है. दावा किया जाता है कि बलोच की रेको डिक खदान में दुनिया के सबसे बड़े सोने और तांबे के भंडार हैं. इसके अलावा Balochistan की सीमा Iran और Afghanistan से भी मिलती है… यानी यहां America का दखल बढ़ने से ईरान पर भी नजर रखना आसान हो जाएगा. साथ ही चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा यानी CPEC का एक बड़ा हिस्सा भी यहां से होकर गुजरता है…
डॉलर के लिए चीन को धोखा

फिलहाल Pakistan ने Trump के डॉलरों के लिए को बलूचिस्तान में खनन के लिए ऑफर दिया है… लेकिन ये भी सच है कि Pakistan का कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं है… अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान प्रशासन ने China की कंपनियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि या तो वो अपने यहां निगरानी के लिए CCTV लगवाएं और या फिर देश में कारोबार बंद कर दें. इसका मतलब साफ है… अब खैरात में मिलने वाले डॉलर के लिए Pakistan का अमेरिका की गोद में जा बैठा है. अब ये बात उसके पुराने दोस्त चीन को कितना रास आती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तो तय है, डॉलरों के लालच में अमेरिका के दोस्ती करके Pakistan ने अपने पुराने दोस्त China को तो दुश्मन बना ही लिया है साथ ही अपनी खुद की आवाम बलूचों को भी बड़ा धोखा दे दिया है.
