Bangladesh की पूर्व पीएम Sheikh Hasina का सज़ा पर क्यों चुप है Pak.? क्या बोले तख्तापलट करने वाले मोहम्मद यूनुस और Dhaka में क्या कर रहे पाकिस्तानी आतंकी… Exclusive Report.
Dhaka : पिछले ही साल Bangladesh में बड़ा तख्ता पलट हुआ था जिसके बाद तत्कालीन PM Sheikh Hasina अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा और India में शरण लेनी पड़ी… अब उन्ही शेख हसीना को सजा-ए-मौत सुना दी गई है. लेकिन जिस बदमाश मुल्क Pakistan के इशारों पर ये सब हुआ उसने Sheikh Hasinaको सजा मिलने पर कमेंट करने से ही इनकार कर दिया है. जम्मू कश्मीर के हर मामले में कूद कर आने वाला Pakistan इसे बांग्लादेश का आंतरिक मामला बताते हुए पल्ला झाड़ रहा है…
पाकिस्तान ने झाड़ा हसीना से पल्ला

आपको बता दें Bangladesh की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश की इंटरनेशल ट्रिब्यूनल कोर्ट ने हाल ही में सजा-ए-मौत सुनाई है. लेकिन हैरत की बात ये है कि तमाम मुस्लिम देशों के मानवाधिकार हनन की बात करने वाला पाकिस्तान, Sheikh Hasina को दी गई मौत की सजा चुप्पी साधे बैठा है… टिप्पणी तक करने से इनकार कर रहा है. Pakistan के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता Tahir Andrabi ने प्रेस ब्रीफिंग में पूछे गए सवाल पर कहा, “यह बांग्लादेश की लोकतांत्रिक और संवैधानिक प्रक्रिया का इंटरनल मैटर है, मैं इस पर कोई और कमेंट नहीं करूंगा”. अंद्राबी ने आगे कहा, “Bangladesh की जनता अपनी समस्याओं को अपने लोकतांत्रिक और संवैधानिक प्रक्रियाओं के अनुसार हल करने में पूरी तरह सक्षम है”.
भारत में रह रही हैं शेख हसीना

Bangladesh की अदालत ने सोमवार को 78 साल की Sheikh Hasina को पिछले साल हुए छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह पर घातक कार्रवाई का आदेश देने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. Bangladesh में पिछले साल 5 अगस्त को हुए विद्रोह के बाद से ही Sheikh Hasina भारत में रह रही हैं. इसी के बाद अब जब हसीना को सजा-ए-मौत सुना दी गई है तो India इसमें अहम रोल निभा रहा है. Ex Pm Hasina को सजा सुनाए जाने के बाद, Bangladesh में मौजूदा कट्टर यूनुस सरकार ने भारत से Sheikh Hasina को सौंपने की मांग की है.
पाकिस्तान-बांग्लादेश के रिश्ते

Sheikh Hasina के शासनकाल में Bangladesh के रिश्ते भारत से काफी बेहतर हुए थे जबकि Pakistan के साथ और खराब हो गए थे… लेकिन हसीना के सत्ता से हटने के बाद दोनों देशों के संबंधों में तेज़ी से सुधार हुआ और अब तो दोनों देशों के व्यापार और रक्षा अधिकारी एक-दूसरे के यहां दौरों पर जा रहे हैं. यहां तक कि Pakistan के बड़े-बड़े आतंकी कमांडर इन दिनों बांग्लादेश की सड़कों पर नेताओं की तरह खुलेआम घूम रहे हैं और India के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं.
फैसले पर मोहम्मद यूनुस का रुख

बांग्लादेश में हसीना सरकार का तख्तापलट करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ITC के फैसले को महत्वपूर्ण और न्यायिक माना जिसने हजारों प्रभावित लोगों के लिए एक संदेश दिया. यूनिस ने कहा, “बांग्लादेश की अदालत ने ऐसा फैसला सुनाया है जिसकी गूंज देश और दुनिया भर में सुनी जा रही है. इससे साबित होता है कि पूर्व पीएम दोषी है, उन्होने गुनाह किया है. कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो वो कानून से ऊपर नहीं हो सकता”.
शेख हसीना को किस बात की मिली सज़ा

Bangladesh की इंटरनेशल ट्रिब्यूनल कोर्ट के जस्टिस मोहम्मद गुलाम मोर्तुजा मोजुम्दार की अगुवाई वाली बेंच ने Sheikh Hasina को दो मामलों में मौत की सजा सुनाई है…
पहला – पिछले साल 5 अगस्त को ढाका के चंकरपुल में 6 निहत्थे प्रदर्शनकारियों की हत्या.
दूसरा – उसी दिन अशुलिया में 6 छात्र प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी का मामला.
Media Reports की मानें तो अशुलिया में मारे गए 6 छात्रों में से 5 को मौत के बाद जलाया गया था जबकि 6 को कथित तौर पर जिंदा आग के हवाले किया गया.
हसीना के साथ दो और को सज़ा
Sheikh Hasina के साथ ही उनके पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल को भी मौत की सजा सुनाई गई है जबकि पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्लाह अल-मामून को 5 साल की कैद की सजा दी गई क्योंकि वो सरकारी गवाह बन गए थे.

https://shorturl.fm/ubb9D
https://shorturl.fm/0hyvw