क्यों पाकिस्तान ने Salman Khan को आतंकी घोषित किया? क्या है Viral Letter का सच? क्यों Balochistan में हो रही है Tiger की तारीफ.?
Mumbai : Bollywood Superstar Salman Khan को आतंकवादी बोला जा रहा है… उन्हे सरेआम बदनाम किया जा रहा है. एक बयान,,,, Pakistan के खिलाफ Tiger का सिर्फ एक बयान ऐसा वायरल हुआ कि आतंकी मुल्क पाकिस्तान सुलग उठा. जबकि Salman ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कहा भी नहीं, फिर भी Pakistan हाथ पांव धो कर सलमान के पीछे पड़ गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक लेटर

दरअसल बॉलीवुड एक्टर को Pakistan सरकार की ओर से आतंकी बताने वाला एक लेटर सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है… लेटर में दावा किया गया कि यह ‘गवर्नमेंट ऑफ बलूचिस्तान’ का नोटिफिकेशन है जिसमें Salman को एंटी-टेररिज्म एक्ट 1997 की चौथी शेड्यूल में ‘अजाद बलूचिस्तान फैसिलिटेटर’ के रूप में डाल दिया गया है.
आमिर, शाहरुख संग सऊदी में दिया बयान

17 अक्टूबर को रियाद के जॉय फोरम 2025 में Salman, Shahrukh और Amir Khan भारतीय सिनेमा पर चर्चा कर रहे थे… उस वक्त सलमान ने कहा, “हिंदी फिल्म यहां सुपरहिट होंगी, तमिल-तेलुगु-मलयाली भी सैकड़ों करोड़ कमाएंगी क्योंकि बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोग यहां बड़ी संख्या में काम करते हैं.” ऐसे में Balochistan का अलग से नाम लेने की वजह से Pakistani Media में सलमान की आलोचना हो रही है और उन्हे आतंकी तक घोषित किया जा रहा है.
फैक्ट-चेक में लेटर निकला फर्जी
हालांकि न्यूज एजेंसियों के Fact Check में ये लेटर फेक साबित हुआ है… लेटर पर डेट 16 अक्टूबर की है, जबकि Salman का बयान 17 अक्टूबर को सामने आया था. साथ ही उसी नंबर का दूसरा लेटर पहले जारी ही हो चुका था. Pakistan की मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने X पर इसे झूठा बताया है.
बलूच नेता मीर यार ने की तारीफ

Balochistan पर दिए सलमान के बयान से जहां Pakistan जल भुन कर खाक हो गया है तो वहीं बलूचों के दिल गार्डन गार्डन हो गए हैं. बलूच नेता मीर यार बलोच ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि “एक्टर ने बलूचिस्तान को अलग पहचान देकर 6 करोड़ बलूचों का दिल जीत लिया है… यह हमारी आवाज को दुनिया तक पहुंचाने जैसा है”. Balochistan पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है जहां लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए लगातार Pakistani Army और सरकार के साथ संघर्ष कर रहे हैं. इसी वजह से पाकिस्तानी सेना पर दमन के आरोप लगते हैं.
‘BLA की आजादी में देर हो सकती लेकिन रोका नहीं जा सकता’
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रही है… इसे देखते हुए ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर टैचेल का मानना है कि Pakistan बलूचों की स्वतंत्रता में देरी कर सकता, लेकिन उसे रोक नहीं सकता. वहीं बलूच लेखक Mir Yar ने भी 1971 के बांग्लादेश से तुलना करते हुए लिखा है कि “बलूचिस्तान आजादी से दो कदम दूर है… ये बात पाक सेना और ISI बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.” ऐसे में Balochistan पर सलमान के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है… जिससे सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सलमान को ‘बलूच हीरो’ कहा जा रहा तो वहीं दूसरी तरफ Pakistan तिलमिला रहा है.
