Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Jammu airport pakistan attack

Jammu Attack: जम्मू एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के रॉकेट अटैक का LIVE Video… भारत ने कर दिया नाकाम

जम्मू कश्मीर: भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े हुए हैं। दोनों देशों के बीच तनाव हर दिन..हर घंटे बढ़ रहा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के कामयाब Opreation Sindoor के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला हुआ है। इस बीच बड़ी खबर ये है कि जम्मू एयरपोर्ट पर Pakistan ने रॉकेट से अटैक किया है। पाकिस्तानी हमले के दौरान के LIVE Video भी सामने आए हैं। इन वीडियोज को जम्मू के लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया है। नीचे पूरी खबर के साथ देखें हमले के दौरान के LIVE वीडियोज-

हमले के दौरान का LIVE वीडियो नंबर-1

Jammu Attack

पाकिस्तान की ओर से जारी भारी गोलाबारी के बीच Jammu Airport और डिफेंस कॉलोनी के पास धमाकों के आवाज सुनी गई। दावा है कि ये ड्रोन हमले हैं। Pathankot Airbase पर भी पाकिस्तान की ओर से बड़े हमले की खबर है।

हमले के दौरान का LIVE वीडियो नंबर-2

धमाकों के बाद इलाकों में सायरन की आवाज गूंजी। मोबाइल सेवा भी बंद कर दी गई है। हालांकि पूरी तरह से अलर्ट भारतीय सेना जवाबी वार कर रही है।

हमले के दौरान का LIVE वीडियो नंबर-3

जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट अटैक के बाद India के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान की ओर से आई 8 मिसाइलों को मार गिराया। Pakistan को दिए जा रहे करारे जवाब के बीच Jammu, एलओसी से लगे इलाकों और पठानकोट में ब्लैकआउट जारी है।