ASIA CUP 2025: ट्रॉफी भारत की, लेकिन Pakistan के साथ विवाद बरकरार!
नई दिल्ली – ASIA CUP 2025 जीतने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम को अब तक विजेता ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है। इस असामान्य स्थिति और Pakistan की अनोखी शर्त ने क्रिकेट प्रशंसकों और खेल प्रशासकों के बीच हलचल मचा दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच इस मुद्दे पर विवाद अब खुलकर सामने आ गया है।
ASIA CUP,Pakistan और विवाद की जड़ क्या है?
एशिया कप 2025 के फाइनल में जीत दर्ज कर भारत ने खिताब अपने नाम किया, लेकिन ट्रॉफी वितरण समारोह में अनोखा मोड़ आ गया। बीसीसीआई ने अंतिम समय में ये निर्णय लिया कि भारतीय टीम ट्रॉफी को मोहसिन नकवी के हाथों नहीं लेगी। इसके चलते पुरस्कार समारोह में लगभग 40 मिनट की देरी हुई और अंततः ट्रॉफी टीम इंडिया को सौंपे बिना ही आयोजन समाप्त हो गया।

Pakistan के फैसले पर BCCI का रुख साफ
बीसीसीआई ने साफ कहा है कि ट्रॉफी अब केवल आईसीसी की बैठक के बाद ही टीम इंडिया को सौंपी जानी चाहिए। बोर्ड ने नकवी के उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई का कोई अधिकारी या खिलाड़ी दुबई जाकर एसीसी मुख्यालय से ट्रॉफी ले।
मोहसिन नकवी का बयान
मोहसिन नकवी, जो न केवल एसीसी के प्रमुख हैं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और गृह मंत्री भी हैं, उन्होंने बीसीसीआई को पत्र लिखकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा:
“मैं भारतीय टीम को जीत की बधाई देता हूं, लेकिन ट्रॉफी तभी सौंपी जाएगी जब कोई बीसीसीआई प्रतिनिधि दुबई मुख्यालय आकर इसे मेरे हाथों से प्राप्त करेगा।”
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रॉफी न लेने का निर्णय लिया, जिससे आयोजन की गरिमा प्रभावित हुई।

Asia Cup 2025: राजनीति बनाम क्रिकेट
मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई पर “खेल में राजनीति लाने” का आरोप लगाया है, जबकि बीसीसीआई का कहना है कि ये निर्णय पूरी तरह खिलाड़ियों की भावना और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। इस मुद्दे पर श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बीसीसीआई का समर्थन किया है।
अब ICC की बैठक में होगा फैसला
इस पूरे विवाद पर अब फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आगामी बैठक में होगा। चूंकि वर्तमान में जय शाह आईसीसी के चेयरमैन हैं, इसलिए उम्मीद है कि भारत इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगा।
एशिया कप 2025 भले ही भारत ने जीत लिया हो, लेकिन ट्रॉफी को लेकर विवाद ने खेल की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। ये केवल एक ट्रॉफी की बात नहीं, बल्कि क्रिकेट की गरिमा, परंपरा और सम्मान की भी परीक्षा है। अब देखना ये होगा कि आईसीसी इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या भारतीय टीम को जल्द ही वो ट्रॉफी मिल पाएगी, जो उन्होंने मैदान पर अपने प्रदर्शन से अर्जित की है।
Rohit Sharma-Virat Kohli के ODI World Cup खेलने पर Gautam Gambhir का बड़ा ऐलान !

https://shorturl.fm/Rcm5o
https://shorturl.fm/SsK5I