Pakistan ने भारत का सच कबूला, शहबाज बोले, ‘नूर एयरबेस पर भारत का दावा सही’

Pakistan-confirmed-the-truth-of-India:ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत जो कुछ कह रहा था,वो सोलह आने सही निकला। देर से ही सही लेकिन Pakistan के प्रधानमंत्री ने ये बात कबूल कर ली है। शहबाज शरीफ ने कहा है कि, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने नूर एयरबेस को तबाह कर दिया था। जनरल मुनीर ने 10 मई को देर रात उन्हें फोन कर इस बात की जानकारी दी थी। शहबाज शरीफ के बयान के  बाद अब ये साफ हो गया है कि, Pakistan जो जश्न मना रहा था, दरअसल वो उसकी जीत का नहीं बर्बादी का था। जैसा कि भारत कहता आ रहा था।

पाकिस्तान ने कबूला सच

इस्लामाबाद:Pakistan की जनता आज जीत की खुशी नहीं हार का मातम मना रही है। अपने आकाओं को कोस रही है। कहां तो भारत के खिलाफ जंग में जनरल मुनीर और शहबाज समेत उनके तमाम मंत्री जीत का दावा कर रहे थे। और कहां अचानक शहबाज ने खुद ही कबूल लिया कि, भारत ने नूर एयरबेस तक तबाही मचा दी। शहबाज शरीफ के ये कहने के दी देर थी कि, मानो Pakistan की जनता की खुशी गम में काफूर हो गई। अब बेचारे करें तो क्या करें।

अपनी जनता से झूठ बोल रहे थे पाकिस्तानी हुक्मरान

दरअसल Pakistan जो अब तक अपनी जनता और दुनिया से झूठ बोल रहा था। ये दिखाने और बताने की कोशिश कर रहा था, कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। उल्टे उसने भारत में भारी तबाही मचाई है।अब उसी Pakistan के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी जुबान से इस बात को कबूल कर रहे हैं कि, भारत ने Pakistan की जमीन पर तबाही मचा दी थी। उनके एयरबेस को उजाड़ कर रख दिया था।

शहबाज शरीफ का कबूलनामा

शहबाज शरीफ ने बताया कि, ’10 मई की रात 2 बजकर 30 मिनट पर जनल मुनीर ने उन्हें फोन किया,और कहा कि, भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर नूर एयरबेस को निशाना बनाया है। इस हमले में भारी नुकसान हुआ है. नूर एयरबेस के अलावा आस-पास के इलाके भी तबाह और बर्बाद हो गए हैं’।मतलब भारतीय सेना जो कह रही थी, वो सौ फीसदी सच था। बस Pakistan इसे मानने को तैयार नहीं हो रहा था। चलिये देर से ही सही आखिरकार Pakistan ने सच्चाई कबूली तो सही। नूर एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिससे भारत की बात पर मुहर लग गई है।

चीनी हथियारों की सच्चाई बताने से बचे शहबाज!

भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर चलाया था,उस वक्त सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की चर्चा हो रही थी, तो वो थी चीनी हथियारों की। क्योंकि Pakistan इन्ही चाइनीज हथियारों के बल पर फुदक रहा था, भारत को देख लेने की धमकी दे रहा था। लेकिन असल में जब चीनी हथियारों की परीक्षा की बारी आई तो पाकिस्तान की हवा टाइट हो गई। भारतीय मिसाइलों और एयर डिफेंस के आगे चीन के हथियार बौने साबित हो गए । इसी का नतीजा था कि, चीनी हथियारों को भारतीय वायुसेना ने गाजर-मूली की तरह मसल दिया।

पाकिस्तान का कबूल नामा

चीन के एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल को लेकर शहबाज ने कोई बयान नहीं दिया। हां इतना जरूर कहा कि, भारत के हमले से बचाव के लिए चीन से मिले जेट्स के आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया। मतलब कुल मिलाकर कहा जाए, तो शहबाज ने बिना कहे ही ये बता दिया कि, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम प्रणाणी पूरी तरह कबाड़ निकली,और उन्हें देसी जुगाड़ से Pakistan को बचाना पड़ा।

पाकिस्तान को समझ आ गया चीनी हथियारों का दम!

भारत से संघर्ष के बाद Pakistan को ये तो समझ में आ गया है कि, चीन से हथियार खरीदकर उसने गलती की। लेकिन वो चाहकर भी चीन से कुछ नहीं कह सकता। क्योंकि चीन ने Pakistan को एक बड़ी रकम कर्ज दे रखी है। एक प्रकार के Pakistan की दाल-रोटी चीन ही चला रहा है। अगर चीन ने Pakistanसे हाथ खींच लिया तो वो आर्थिक रूप से दिवालिया हो जाएगा। यही नहीं चीन की दी हुई रकम लौटाने की भी उसकी औकात नहीं है। इसलिए पाकिस्तान के पास चुपचाप बैठे रहने के अलावा कोई चारा  नहीं है।

इन खबरों को भी पढ़ें

खबर का लिंक नीचे बॉक्स में दिया है

Russia-Ukraine war की आग अभी नहीं होगी शांत।तुर्की में हुई शांति वार्ता नाकाम।बड़ा सवाल, डोनाल्ड ट्रंप के दावे का क्या?