Pakistan Army फिर कर रही नए कांड की तैयारी, PoK में रची जा रही बड़ी साज़िश !

Pakistan Army फिर कर रही नए कांड की तैयारी, PoK में रची जा रही बड़ी साज़िश !

फिर दिखी Pakistan Army की नापाक साजिश, PoK में बना रही आतंकियों के लिए डबल लेयर बंकर !

PoK Update

भारत द्वारा सीमा पार किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों की घुसपैठ को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी सेना नए सिरे से तैयारी में जुट गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, पाक सेना PoK के कई संवेदनशील इलाकों में डबल लेयर बंकर और मल्टीलेयर लॉन्च पैड तैयार करवा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर ने तोड़ी थी पाकिस्तान की कमर

मई महीने में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर एक संयुक्त अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 से अधिक आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था। इस हमले में न केवल दर्जनों आतंकवादी मारे गए, बल्कि उनके लॉन्च पैड्स और सप्लाई नेटवर्क को भी भारी नुकसान पहुंचा।

अब फिर से PoK में तैयार हो रहे हैं आतंक के अड्डे

सूत्रों के अनुसार, अब पाकिस्तानी सेना इन तबाह हो चुके ठिकानों को फिर से खड़ा करने में जुटी है।
विशेष तौर पर PoK के अथमुकाम, कोटली, हजीरा और कहुटा जैसे इलाकों में गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।

  • अलीबाद, जो ऑपरेशन सिंदूर में पूरी तरह तबाह हो गया था, वहां पर मल्टीलेयर बंकरों का निर्माण फिर से शुरू हो गया है।
  • अथमुकाम में चट्टानों की आड़ में डबल लेयर बंकर बनाए जा रहे हैं, जो कभी आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिकों के साझा अड्डे हुआ करते थे।
  • कोटली और हजीरा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी सैन्य गतिविधि देखी जा रही है।
  • कहुटा, जो संवेदनशील और सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र है, वहां भी निर्माण कार्य चालू है।

Pakistan Army फिर कर रही नए कांड की तैयारी, PoK में रची जा रही बड़ी साज़िश !

पाक सैनिक वर्दी और आम कपड़ों में कर रहे निगरानी

चौंकाने वाली बात यह है कि इन गतिविधियों में पाकिस्तानी सैनिक आम नागरिकों जैसे कपड़े पहन कर भी निगरानी करते नजर आ रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि पाकिस्तान सेना आतंकियों को सिर्फ छिपकर समर्थन नहीं दे रही, बल्कि सीधे उनके साथ खड़ी है। यह भारत की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर संकेत है।

साबित हो रही पाक-आतंकी गठजोड़ की सच्चाई

इन बंकरों और लॉन्चपैड्स का पुनर्निर्माण यह साफ दर्शाता है कि पाकिस्तान सरकार और सेना आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

  • PoK में आतंकी गतिविधियों की बहाली,
  • सेना की प्रत्यक्ष संलिप्तता,
  • और सैन्य ढांचे का फिर से निर्माण —
    ये सभी संकेत करते हैं कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को एक बार फिर से बढ़ावा देने की तैयारी में है।

भारत के लिए खतरे की घंटी

भले ही भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया हो, लेकिन इन नई गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि खतरा अभी टला नहीं है। PoK में हो रही हलचलें बताती हैं कि आने वाले दिनों में सीमा पार घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं, और भारत को इसके लिए पूरी सतर्कता बरतनी होगी।

पाकिस्तान की एक और नापाक चाल सामने आई है, जिसमें उसकी सेना सीधे तौर पर आतंकवाद को सहारा देती दिख रही है। PoK में आतंक के नए अड्डों का निर्माण भारत के लिए एक बार फिर सुरक्षा चुनौती बन सकता है। ऐसे में जरूरी है कि भारत सतर्क रहे और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की इस आतंकी साजिश को बेनकाब करता रहे।

More From Author

Haryana BJP On Rahul Gandhi.

Haryana BJP On Rahul Gandhi. ‘राहुल को हाइड्रोजन बम और परमाणु बम का फर्क नहीं पता’. मोहन लाल बड़ोली का बड़ा हमला. कहा- ‘क्राइम का मुद्दा उठाकर भाग गई कांग्रेस’

भारी बारिश में Car बीच सड़क पर पानी में फंस जाए, तो क्या करें, जानिए हर एक सटीक उपाय !

भारी बारिश में Car बीच सड़क पर पानी में फंस जाए, तो क्या करें ? जानिए हर एक सटीक उपाय !

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP