Osman Hadi Death Bangladesh

Osman Hadi Death Bangladesh. मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश… ढाका में जारी बवाल. जगह-जहग हो रही आगजनी, मारपीट, लूटपाट. कट्टरपंथी ले रहे इंडिया का नाम

उस्मान हादी की मौत से बांग्लादेश में बवाल… 3 दिन से जारी आगजनी, मारपीट और लूटपाट. कट्टरपंथियों की ज़ुबान पर सिर्फ India का नाम

Dhaka : भारत का पड़ोसी Bangladesh एक बार फिर जल रहा है. चुनाव से पहले बांग्लादेश में फिर से अस्थिरता और हिंसा का माहौल है. वजह है जुलाई आंदोलन के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत. Hadi की मौत के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी है और India को टारगेट किया जा रहा है. आलम ये है कि सुरक्षा कारणों के चलते Bangladesh में भारत के 4 राजनयिक ठिकाने बंद किए गए हैं.

कई शहरों में आगजनी, लूटपाट और मारपीट

Osman Hadi Death Bangladesh

Pakistan की लगाई चिंगारी के बाद Bangladesh के कई शहर इस वक्त हिंसा की चपेट में है. गुरुवार रात से ही ढाका समेत कई शहरों में आगजनी, लूटपाट और मारपीट हो रही है. दंगाई और उपद्रवी लगातार India के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं और भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं. आवामी लीग यानि Sheikh Hasina की पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुले आम कत्ल करने की धमकी दी जा रही है.

भारतीय उच्चायोग का काम बंद

चटगांव में Indian High Commission पर पत्थरबाजी की गई है… Bangladesh के चार शहरों में भारतीय उच्चायोग से Visa का काम बंद कर दिया गया है. ये शहर हैं ढाका, राजशाही, खुलना और चटगांव. बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय उच्चायोग के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है.

मुल्क को ठप करने की धमकी

Osman Hadi Death Bangladesh

Bangladesh में आधी रात को ये प्रदर्शन आंदोलनकारी Sharif Osman Bin Hadi की मौत के बाद भड़का है. शरीफ उस्मान हादी 2024 में Sheikh Hasina के खिलाफ हुए आंदोलन का मुख्य चेहरा था. Osman Hadi भारत को दुश्मनी की निगाह से देखता था और नई दिल्ली के खिलाफ जहर उगलता रहता था. उस्मान हादी के समर्थक उसकी मौत के बाद लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इन्होंने शाहबाग में प्रदर्शन का ऐलान किया और मुल्क को ठप करने की धमकी दी.

कौन है मारा गया उस्मान हादी?

Hadi 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक था… उसे 12 दिसंबर को Dhaka के पलटन इलाके में एक बैटरी से चलने वाले ऑटो-रिक्शा में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारी गई थी. गोली लगते ही उसे पहले ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर Ever Care Hospital में भर्ती कराया गया. लेकिन तबीयत बिगड़ते देख हादी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके Singapore ले जाया गया लेकिन उसे बचाया ना जा सका. इसी वजह से बांग्लादेश के कट्टरपंथी लोग भड़ उठे औऱ सड़कों पर आ गए.

चुनाव लड़ना चाहता था हादी

Osman Hadi Death Bangladesh

Bangladesh में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में Sharif Osman Bin Hadi ढाका-8 से चुनाव लड़ना चाहता था. बताया जा रहा है कि गोली लगने से कुछ घंटे पहले ही उस्मान हादी ने ग्रेटर बांग्लादेश का एक ऐसा Map शेयर किया था जिसमें भारतीय इलाके यानि 7 सिस्टर्स शामिल थे.

हादी को दिया शहीद का दर्जा

Osman Hadi की मौत में बांग्लादेश के Anti Indian Elements जबरन भारत को घसीट रहे हैं.  गुरुवार की रात एक पोस्ट में इंकलाब मंच ने  उस्मान हादी की मौत की घोषणा करते हुए लिखा, “भारतीय वर्चस्व के खिलाफ संघर्ष में अल्लाह ने महान क्रांतिकारी उस्मान हादी को शहीद के रूप में स्वीकार किया है.” दरअसल उस्मान हादी इंकलाब मंच का प्रवक्ता और इस संगठन के संस्थापक सदस्यों में से एक था. ये मंच एक दक्षिणपंथी राजनीतिक प्लेटफॉर्म है, जो Sheikh Hasina विरोधी आंदोलन से उभरा था. इस संगठन शुरू से भारत का विरोध करता आया है. ये जुलाई विद्रोह के दौरान चर्चा में आया था जब इसने अवामी लीग पर संवैधानिक बैन लगाने की मांग की थी. उस्मान हादी ने Bangladesh में खुद को भारत के कट्टर आलोचक के रुप में पेश किया, और अक्सर न सिर्फ अवामी लीग बल्कि Bangladesh Nationalist Party पर भी हमला किया.

ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा बनाकर चर्चा में आया

Osman Hadi Death Bangladesh

कुछ Media Reports के अनुसार उस्मान हादी ने हाल ही में एक Greater Bangladesh का एक नक्शा सर्कुलेट किया था जिसमें भारतीय इलाकों के कुछ हिस्से उसमें शामिल थे. विदेशी मामलों के जानकार बताते हैं कि उसकी तीखी भाषा और टकराव वाले रवैये ने ही उसे Bangladesh में पहचान दिलाई थी.

सफलता उम्र की मोहताज नहीं! मिलिए दिल्ली के लड़के से जिसने 21 की उम्र में ही रच दिया इतिहास!

More From Author

सफलता उम्र की मोहताज नहीं! मिलिए दिल्ली के लड़के से जिसने 21 की उम्र में ही रच दिया इतिहास!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP