ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिलबिला रहा पाकिस्तान, हिंदुस्तान को दे रहा गीदड़ भभकी
दिल्ली- तरफ भारत में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। ऐसा लग रहा है मानो पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके भारत ने उसकी मैयत निकाल दी है।उसके सारे दावों की बैंड बजा दी है। कहां तो एक तरफ उसके हुक्मरान और मियां शहबाज शेखी बघार रहे थे। गीदड़ होते हुए भी शेर बनने की कोशिश कर रहे थे। और कहां अब बकरी की तरह मिमिया रहे हैं।भारत के हमले पर सवाल उठा रहे हैं।

क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के हुक्मरान?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तानी नेता बिलबिला रहे हैं। भारत को बदले की धमकी दे रहे है। भारत की कार्रवाई को रात के अंधेरे में की गई कार्रवाई बता रहे हैं। पाकिस्तानी हुक्मरानों का कहना है कि, अगर भारत को हमला करना था तो हमारी सीमा में आकर करता,तब हम जवाब देते,बताते हमारी कैसी तैयारी है। लेकिन ये कहते वक्त शायद छछुंदर पाकिस्तान ये भूल गया कि,उसका पाला मां भारती के सपूतों से पड़ा है। जो दुश्मन की कब्र खोदकर उसे दो गज जमीन के नीचे गाड़ देते हैं।

भारत के आगे गीदड़ है पाकिस्तान
शायद पाकिस्तान भूल जाता है कि, भारत एक शेर है, वो शेर,जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है।उसकी ईंट से ईंट बजा देता है।ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई करके उसने ये साबित भी कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं।90 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए हैं,और जो बचे हैं वो अपनी जिंदगी के लिए दुआ मांग रहे हैं।

अभी तो ये अंगड़ाई है,आगे और लड़ाई है…?
अभी भारत के केवल एक हमले में ही पाकिस्तान की चूलें हिल गई हैं।सोचिये अगर ऐसे दो चार हमले और हो जाएं,तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा। भारतीय सेना ने भी साफ कर दिया है कि, उसकी ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है। अभी आगे ऐसी और कार्रवाई होगी। जिसके बाद अब ऑपरेशन मेंहदी और ऑपरेशन हल्दी करने की हिंदुस्तान की आवाम सेना से मांग कर रही है।

पाकिस्तान की भारत के सामने क्या बिसात?
ये बात पूरी दुनिया जानती है कि, भारत की सेना पाकिस्तान पर बीस नहीं इक्कीस है। हिंदुस्तान थल,जल और वायु तीनों में पाकिस्तान का बाप है। भारत के मुकाबले पाकिस्तान के पास न तो हथियार है, और ना ही सैनिक क्षमता। फिर भी वो भारत को गीदड़ भभकी देता रहता है।ये जानते हुए कि,अगर युद्ध होगा तो उसके दो टुकड़े होने तय हैं,फिर भी वो चूजों की तरह उछलता रहता है।
More Stories
Haryana के बेरोजगार युवाओं के लिए Good News… Job Opportunity in UAE. सैनी सरकार ने मांगे आवेदन
India-Pakistan Tension Update: ऑपरेशन सिंदूर झांकी है,बदला तो अभी बाकी है…!
Operation Sindoor के बाद खतरे में IPL-2025, रद्द होंगे IPL के मैच ?