ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 पाकिस्तान की चूलें हिलीं?
दिल्ली:|ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की है। लेकिन भारत ने पाकिस्तान की सभी कोशिशों को बेकार कर दिया है।दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।बताया जा रहा है कि, 7 और 8 मई के बीच पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के कई इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने जिन इलाकों को निशान बनाया, उनमें कपूरथला,अवंतीपुर, पठानकनोकट,जम्मू कश्मीर,लुधियाना,बठिंडा,आदमपुर,जालंधर ,चंड़ीगढ़,फलौदी,नल और भुज शामिल हैं। हालांकि पाकिस्तान के इस हमले को भारत के सुदर्शन एस-400 और काउंटर यूएएस ने मिलकर निष्क्रिय कर दिया।

भारत के ड्रोन अटैक से पाक तबाह!
पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। और पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए लाहौर और रावलपिंडी को तबाह कर दिया। भारत के किसी हमले को पाक का एयर डिफेंस सिस्टम रोक नहीं पाया। उल्टे भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की व्हाट लगाकर उसे मटियामेट कर दिया। भारत के इन हमलों से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है।पाकिस्तान के लोगों को लग रहा है कि,अब भारत आतंकिस्तान की मिट्टी पलीद करके ही रहेगा।
लाहौर और रावलपिंडी में भारत का जवाबी हमला?
दरअसल पाकिस्तान के लाहौर में भारत ने ड्रोन से एक के बाद एक तीन हमले किये । इसकी पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया ने की है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पूर्वी लौहार में गुरुवार सुबह विस्फोट की आवाज सुनाई दी। कम से कम तीन धमाके होने की बात कही जा रही । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि, तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बता दें कि जहां धमाका हुआ है, वो गुलमर्ग का इलाका है, जहां से पाकिस्तानी सेना का आवासीय परिसर और एयरपोर्ट नजदीक है।पाकिस्तान के रावलपिंडी में भी भारत ने ड्रोन हमले कर उसे सबक सिखाया है।
इस बार आतंक का सफाया होकर रहेगा!
ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) से मोदी सरकार ने पाकिस्तान में तहका मचा दिया है। पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की जमीन हिला दी है। लेकिन पहलगाम हमले का अभी पूरा हिसाब-किताब होना बाकी है। जी हां…मोदी सरकार ने उरी,पुलवामा और पहलगाम हमले का अभी पूरा हिसाब- किताब नहीं किया है। अभी उन गुनेहगारों को सजा नहीं मिली है,जिन्होंने इस कायराना वारदात को अंजाम दिया था। हमारे निहत्थे हिंदू भाइयों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी।अभी उन आतंकियों को मौत के घाट उतारा जाना बाकी है।

ऑपेरशन सिंदूर जारी है
पहलगाम हमले की वारदात को जिन नापाक आतंकियों ने अंजाम दिया था।अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है,बावजूद इसके उन चार मौत के सौदागरों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। तो यहां सवाल उठता है कि,क्या पहलाम हमले की वारदात को अंजाम देने वाले आतंकी पाकिस्तान भाग गए। या फिर किसी ऐसी जगह जाकर छिप गए हैं।जहां से उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी?
वो कहावत तो आपने सुनी होगी,बकरे की अम्मा आखिर कब तक खैर मनाएगी। एक न एक दिन तो उसे भी कटना होगा। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के साथ भी यही होने वाला है।वो चाहे पाकिस्तान भाग जाएं, या पाताल में छिप जाएं। मोदी सरकार उन्हें जहन्नुम पहुंचाकर ही दम लेगी। सेना ने इसका इशारा भी कर दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 Has Begun

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ही सेना ने साफ कर दिया था कि, अभी आतंकियों के खात्मे का काम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।अभी ऐसे और कई ऑपरेशन चलाए जाएंगे, और तब तक चलते रहेंगे,जब तक पाकिस्तान में बैठे सारे आतंकियों का खात्मा नहीं हो जाता। भारत की ये चेतावनी सुनने के बाद वहां बैठे आतंक के आकाओं की पैंट गीली हो गई है,और वो पाकिस्तान के हुक्मरानों से अपने जिंदगी की गुहार लगा रहे हैं।मां भारती के सपूतों से अपनी जान बचाने की भीख मांग रहे हैं।

दरअसल अभी भी पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने बचे हैं, जहां आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।उन्हें भारत में आतंक फैलाने के लिए भेजा जाता है। और ये सारा काम पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आका करते हैं। लिहाजा आतंक के इन आकाओं का हिसाब करना सबसे ज्यादा जरूरी है,क्योंकि आतंक की फैक्ट्री तैयार करने का काम यही करते हैं। सूत्रों की माने तो भारत सरकार ने अब ये तय कर लिया है कि,वो उस जड़ को ही काट देगी,जिससे आतंक की पौध पनपती है।

ऑपरेशन सिंदूर से बौखला गया है पाकिस्तान
मोदी सरकार के ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। शायद इसलिए वो सीमा पर जमकर गोलीबारी कर रहा है। निर्दोष सिविलियन को निशाना बना रहा है। लेकिन वो भूल रहा है कि, भारत उसके हर हमले का माकूल जवाब देना जानता है। अब तो सेना प्रमुख ने भी जवानों से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कह दिया है। जिसके बाद तो पाकिस्तान की शामत आ गई है।भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी सैनिकों की खाट खड़ी हो गई है।
