Operation Sindoor:ऐशन्या का सेना के शौर्य को सलाम
पूरी दुनिया में इस वक्त Operation Sindoor की चर्चा हो रही है.हर एक भारतीय सेना के शौर्य को सलाम कर रहा है.सेना के पराक्रम ने देश का सिर गर्व सिर से ऊंचा कर दिया है.इस बीच पहलगाम हमले में अपने पति को हमेशा के लिए खो देने वाली शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने Operation Sindoor पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है.शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने कहा है कि भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है वो मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है.
‘मुझे PM मोदी पर पूरा भरोसा था’
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर PM Modi को धन्यवाद दिया है उनका आभार जताया है. ऐशन्या ने कहा कि पीएम मोदी पर हमारे परिवार को पूरा भरोसा था, PM Modi ने हमारे भरोसे के हिसाब से पाकिस्तान से बदला लिया है. ऐशन्या बोलीं कि जो कार्रवाई की गई है ये उनके पति शुभम द्विवेदी को सच्ची श्रद्धांजलि है. आज उनके पति शुभम द्विवेदी की आत्मा को शांति मिलेगी. आपको बता दें कि पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले ही शुभम और ऐशन्या की शादी हुई थी.

‘मेरे पति की मौत का बदला’
शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने कहा है कि मैं PM मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं, PM Modi ने मेरे पति शुभम द्विवेदी की मौत का बदला लिया. ऐशन्या बोलीं-PM Modi के लिए कुछ कहने या नहीं कहने के लिहाज से मैं बहुत छोटी हूं, लेकिन मेरे परिवार को जिस तरह से PM Modi पर विश्वास था. पीएम मोदी ने उसी तरीके से जवाब देकर उन पर हमारे विश्वास को कायम रखा है, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है.
शुभम के पिता की प्रतिक्रिया
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. संजय द्विवेदी ने कहा है कि हम लगातार खबरें देख रहा हैं. संजय द्विवेदी बोले-मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं , साथ ही PM Modi को धन्यवाद देता हूं, PM Modi ने देश का दर्द सुना है,देश की जनता का दर्द सुना है. संजय द्विवेदी ने कहा है कि जिस तरह से भारत की सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए हम हमारी सेना को धन्यवाद देते हैं. जब से हमने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)से जुड़ी खबर सुनी है, हमारा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है.

PM Modi ने कर दिया था ऐलान
पहलगाम हमले के बाद कुछ दिन बाद ही पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि आतंकियों को इस बार ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी आतंकियों ने कल्पना भी नहीं की होगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही है.दरअसल आतंकियों ने जिन लोगों को मारा था उनके परिजनों से कहा था कि जाकर PM Modi को बता देना हमने तुम्हारे पति या परिजन को मारा है.आतंकियों ने पहलगाम में हिंदुओं की पहचान की थी और फिर उनको मौत के घाट उतार दिया था.
Operation Sindoor का मतलब समझिए
पहलगाम हमले में कई महिलाओं के मांग का सिंदूर उजड़ गया था,जिसके चलते ही पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए जब मिशन तय हो रहा था.ऑपरेशन की रूपरेखा बनाई जा रही थी तब खुद PM मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)रखा.ताकि उन महिलाओं का बदला जब भारत ले तो पूरी दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर का मतलब समझ आ जाए.और आतंकी अगली बार किसी भी महिला की मांग का सिंदूर उजाड़ने से पहले हजार बार सोचें.

पहलगाम हमले का करारा जवाब
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसका सीधा लिंक पाकिस्तान से जुड़ता दिखा था. तब ही से ऐसी संभावना थी कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सैन्य कार्रवाई भारत सरकार की ओर से की जाएगी. भारत ने भी साफ कर दिया था कि, वो निहत्थे हिंदुओं की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सजा देगा कि, उनकी रूह कांप जाएगी. दरअसल पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत में हर तरफ से बस यही आवाज उठ रही थी कि, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि,वो हमेशा याद रखें और फिर ऐसी गिरी हुई हरकत न करें.जिसके जवाब में भारत ने अब Operation Sindoor के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई थी.
More Stories
Shahjahanpur News: Operation Sindoor की तारीफ से बौखलाया युवक,बच्चे को मारा चाकू
Haryana के बेरोजगार युवाओं के लिए Good News… Job Opportunity in UAE. सैनी सरकार ने मांगे आवेदन
India-Pakistan Tension Update: ऑपरेशन सिंदूर झांकी है,बदला तो अभी बाकी है…!