नई दिल्ली: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया.. उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान आ गया है। कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने बेहतरीन काम किया है। ये पूरे देश के लिए गर्व का पल है। पीएम मोदी ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है। 6 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने बम बरसाए। इस बड़े हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे गए हैं। दावा है कि मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी मसूद अजहर का पूरा परिवार भी इस हमले में मारा गया है। मसूद के परिवार के 14 सदस्य मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें :-