Haryana में कार्यकारी DGP बने OP Singh… खट्टर के सलाहकार रहे, सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई. DGP कपूर की जगह लेंगे, दिसंबर में Retirement
Chandigarh : सीनियर IPS Puran Kumar के सुसाइड मामले को लेकर Haryana में आठ दिन तक चली खींचतान के बाद आखिरकार DGP Shatrujeet Kapoor को छुट्टी पर भेज दिया गया है… उनकी जगह 1991 बैच के IPS अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को कार्यकारी DGP बनाया गया है. OP Singh की रिटायरमेंट 31 दिसंबर 2025 को है. OP मूल रूप से Bihar के जमुई जिले के नमून गांव के निवासी हैं. जो अंबाला-पंचकूला में कमिश्नर और फरीदाबाद, हिसार में IG भी रह चुके हैं.
‘राहगीरी‘ कैंपेन से मिली पहचान

हरियाणा में कार्यकारी DGP बने OP Singh हरियाणा में नशे के खिलाफ ‘राहगीरी’ कैंपेन लाकर चर्चा में आए थे… बाद में सरकार ने इसे अपनाया और CM-मंत्रियों ने भी कैंपेन में भाग लिया. OP पूर्व CM Manohar Lal के विशेष सलाहकार भी रह चुके हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं OP

OP Singh दिवंगत Bollywood Actor Sushant Singh Rajpoot के बहनोई हैं… रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत ने मां के निधन के बाद OP के घर रहकर पढ़ाई पूरी की. हालांकि सुशांत की अचानक मौत ने दुनिया को अचंभे में डाल दिया था. लेकिन उस वक्त Sushant की मौत के बाद OP Singh ने न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. Sushant Rajpoot के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू Bihar के छातापुर विधायक और Nitish Kumar सरकार में पर्यावरण-वन मंत्री हैं.
दिसंबर में OP सिंह की रिटायरमेंट
नए कार्यकारी DGP बने सिंह 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं… उनकी रिटायरमेंट 31 December 2025 को है. पहले उनकी Retirement नजदीक होने की वजह से 1993 बैच के Alok Mittal का नाम DGP के लिए चर्चा में था… लेकिन अब एडिशनल चार्ज देते वक्त हरियाणा सरकार ने Seniority List को अनदेखा नहीं किया.
दो सीनियर अफसरों को किया नजरअंदाज

Media Reports की मानें तो अगस्त 2023 में जब 1990 बैच के IPS Shatrujeet Kapoor को DGP बनाया गया था उस वक्त मनोहर लाल सरकार ने दो अफसरों की सीनियरिटी को नजरअंदाज किया था… तब 1989 बैच के IPS Aqeel और Dr. RC Mishra भी लाइन में थे.
केंद्र में Deputation पर भेजने की थी चर्चा
Supreme Court के एक फैसले के मुताबिक DGP का कार्यकाल कम से कम 2 साल होना चाहिए… ऐसे में Shatrujeet Kapoor का दो साल का कार्यकाल अगस्त 2025 में पूरा हो चुका था. लेकिन चर्चा चली थी कि कपूर को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा सकता है. हालांकि Nayab Saini सरकार ने कपूर को एक तरह से सेकेंड टर्म की मंजूरी दे दी थी. इसके बाद ये माना जा रहा था कि अब कपूर अपनी रिटायरमेंट यानी 31 अक्टूबर 2026 तक Haryana DGP बने रहेंगे.

https://shorturl.fm/ikBZ4