मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने गुपचुप किया निकाह… अंसारी परिवार के बेहद खास लोग रहे मौजूद. बड़े भाई ने निभाई ज़िम्मेदारी. लाडले की शादी से गायब रही मां अफशां अंसारी
New Delhi : यूपी के गाज़ीपुर के बहुचर्चित अंसारी परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है… माफिया डॉन से नेता बने बाहुबली Mukhtar Ansari के छोटे बेटे उमर अंसारी ने गुपचुप तरीके से 15 नवंबर को निकाह कर लिया… निकाह पूरी तरह निजी और गुप्त रखा गया था लेकिन फिर भी इसकी तस्वीरें Social Media पर वायरल हो गए और चर्चा का विषय बन गए.
दिल्ली में हुआ गुपचुप निकाह

खबरों की मानें तो Omar Ansari का निकाह दिल्ली के Ashok Lawn में हुआ था जहां सिर्फ घर परिवार के ही करीबी लोग मौजूद थे… बेहद निजी निकाह के हारे में बताया जा रहा है कि आज, 18 नवंबर को उमर के निकाह का रिसेप्शन भी दिल्ली में रखा गया जिसमें शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं को बुलाया गया.
गायब रही मां, पिता को किया याद

निकाह जैसे बेहद खास मौके पर Omar Ansari अपने पिता मुख्तार अंसारी को याद करके भावुक हो उठे… खबरों की मानें तो खास मौके पर उमर ने अपनी नई नवेली दुल्हन को पिता मुख्तार की तस्वीर भी दिखाई… आपको बता दें Mukhtar Ansari की बांदा जेल में Heart Attack से मौत हो चुकी है, जबकि उमर की मां Afshan Ansari लंबे समय से फरार है. अफशां पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. लेकिन निकाह में उनके ना आने से दोनों बेटों को माता-पिता की कमी खलती नजर आई.

https://shorturl.fm/ZSzRj