Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar पर सोशल मीडिया से चली ‘गोली’
बलिया के करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने Om Prakash Rajbhar को सोशल मीडिया पर गोली से उड़ाने की खुली धमकी दे डाली है। धमकी दी, पोस्ट डाला, लाइक-कमेंट बटोरे और कानून को बीच सड़क पर ठेंगा दिखा दिया। अब Om Prakash Rajbhar के साथी अरुण राजभर डीजीपी, गृह मंत्रालय और बलिया पुलिस को फोन खड़का रहे हैं — “अरे भाई, नेता जी की जान बचाओ, तुरंत कमलेश सिंह को अंदर करो!”
Om Prakash Rajbhar की जान की चिंता, जनता जाए तेल लेने
यह Om Prakash Rajbhar की बढ़ती लोकप्रियता का साइड इफेक्ट है — ऐसा अरुण राजभर दावा कर रहे हैं। सवाल ये है कि जब नेता जी पर जरा सी आहट होती है तो पूरी सरकार सुरक्षा बढ़ा देती है, Z+ से JET PLUS भी तैयार! लेकिन उसी बलिया में रोज किसी किसान, मजदूर या ठेलेवाले को कोई धमकी देता है तो क्या वो डीजीपी को ट्वीट कर पाता है? नेता मरने न पाए, जनता मरती रहे — यही लोकतंत्र का नया ‘कानून और अमन चैन’ है।
Om Prakash Rajbhar को सुरक्षा दो, जनता खुदे मर जाए
सुभासपा के महासचिव अरुण राजभर ने तो साफ बोल दिया कि Om Prakash Rajbhar कोई आम आदमी नहीं हैं। अरे भइया! जब नेता आम नहीं तो फिर किसके लिए कानून आम है? कभी किसी नेता ने कहा कि हमारे गांव में गरीब को Z+ सुरक्षा दो? भीड़ में कोई गरीब बच्चा किडनैप हो जाए तो किसी मंत्री के ट्विटर हैंडल से मांग उठती है कि SP साहब तुरंत पकड़ो? नहीं! लेकिन Om Prakash Rajbhar को गोली मारने की बात हुई तो पूरी सरकार हिल गई।
Om Prakash Rajbhar पर राजनीति, गोली से बड़ी गारंटी
सवाल बड़ा है — क्या धमकी देने वाला कमलेश सिंह जेल जाएगा? या फिर फोटो खिंचवा कर ‘गिरफ्तार होने से पहले’ सेल्फी लेगा? यूपी में धमकी अब नया ट्रेंड बन गई है — कोई माइक पर मारे, कोई फेसबुक पर। पुलिस सिर्फ देख रही है — किसकी धमकी ज्यादा वायरल है, उसी पर एक्शन होगा। Om Prakash Rajbhar को ‘JET PLUS’ सुरक्षा चाहिए, और जनता को कफन — यही सच है।
Om Prakash Rajbhar को Z+ के आगे कानून का ZERO
आज धमकी Om Prakash Rajbhar को है, कल किसी और नेता को होगी। और हर बार जनता सिर्फ पोस्ट पढ़कर ठहाके लगाएगी। मजाक ये है कि जनता के टैक्स से नेता के लिए Z+ सुरक्षाकर्मी खड़े होंगे, लेकिन उसी जनता को अपनी गली का गुंडा खुद निपटाना होगा। काश कोई मंत्री कभी ये भी कह देता — “पुलिस को हुक्म है, गांव-गांव सुरक्षा पहुंचे, हर गरीब को Z+ मिले!”
अब Om Prakash Rajbhar को गोली से कौन बचाएगा?
फिलहाल तो अरुण राजभर ने डीजीपी को फोन कर दिया है, बलिया पुलिस पर भरोसा भी कर लिया गया है। Om Prakash Rajbhar तो बच जाएंगे — करणी सेना का जिलाध्यक्ष जेल जाएगा — लेकिन जनता को कौन बचाएगा? वो फिर अकेली। नेता की Z+ में भीड़ ठेल दी जाएगी, जनता की गली में फिर वही कमलेश सिंह जैसा कोई घूमता मिलेगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: संजय कुमार
📍 लोकेशन: बलिया, यूपी
Om Prakash Rajbhar, Threat News, Z+ Security, Karni Sena, Kamlesh Singh, UP Politics, Subhaspa, Law And Order UP, Latest Political News
