 
                  Odisha News: Odisha के Rourkela में नक्सली वारदात, करीब 1.5 टन विस्फोटक की लूट !
Odisha News: Odisha के Rourkela में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, ख़बर है कि ओडिशा के राउरकेला इलाके में नक्सलियों ने करीब 1.5 टन विस्फोटक की लूट की है, ओडिशा और झारखंड पुलिस नक्सलियों की तलाश में है और अलर्ट पर है.
विस्फोटक भरे ट्रक की लूट
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि ओडिशा में राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई है. दरअसल नक्सलियों ने विस्फोटक से भरे हुए एक ऐसे ट्रक को निशाना बनाया है, जो बांको पत्थर खदान जा रहा था.
ट्रक को जंगल ले गए नक्सली
ख़बर है कि राउरकेला के केबलांग थाना इलाके में नक्सलियों ने पहले विस्फोटक भरे ट्रक को रोका और फिर नक्सलियों ने उस ट्रक के चालक को बंधक बना लिया. जिसके बाद करीब 1.5 टन विस्फोटक से भरे ट्रक को लेकर नक्सली सारंडा के घने जंगल में चले गए.

अलर्ट पर पुलिस
नक्सल प्रभावित राज्यों की पुलिस इस वारदात के बाद से अलर्ट पर है. झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ नक्सलियों से प्रभावित राज्य हैं. नक्सलियों के खिलाफ लगातार देशभर में कई सफल ऑपरेशन पिछले कुछ सालों में चलाए गए हैं. इन ऑपरेशन में कई बड़े नामचीन नक्सली कमांडर पकड़े गए हैं या फिर उन्हें मार गिराया गया है.ऐसे में इतनी बड़ी वारदात के बाद नक्सली 1.5 टन विस्फोटक कहां इस्तेमाल करेंगे ? नक्सली क्या साज़िश रच रहे हैं? नक्सलियों के निशाने पर क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब सुरक्षा एजेंसियां तलाश रहीं हैं.
21 मई को बसवराज मारा गया
अभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. सुरक्षाबलों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद करीब कुल 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराज को मार गिराया था. जिसके बाद से ही नक्सली तिलमिलाए हुए हैं.
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पिछले कुछ सालों में देशभर में लगातार नक्सलियों पर शिकंजा कसा गया है.मई 2025 में महाराष्ट्र में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर कुल 36 लाख रुपए का ईनाम घोषित था, तो वहीं झारखंड में 2021 से 2025 के बीच करीब 1490 नक्सलियों गिरफ्तार किया गया है, जबकि हाल ही में 21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में नक्सलियों और सुरक्षबलों के बीच जो मुठभेड़ हुई थी उसमें 27 नक्सली मारे गए थे,जिसमें बसवराज का नाम भी शामिल है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जोरशोर से चला है, जहां करीब 113 नक्सली मारे गए, 104 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 164 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है

 
         
         
         
         
         
         
        
Puuri khabar ki jankari dijiee