 
                  हिमाचल के छोड़े पाने से पंजाब में बाढ़ का खतरा! कहां हुई बारिश के कारण नवविवाहित जोड़े की मौत? हरियाणा के 20 जिलों में Yellow Alert. UP-Bihar में भी अलर्ट.
Chandigarh : Monsoon की बारिश के चलते देशभर में सड़कों पर सैलाब उतर आया है. नदी नाले ऊफान पर हैं, कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं इंसान पानी में बहे जा रहे हैं. बात करें उत्तर भारत की तो यहां भी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर और Himachal Pradesh में सोमवार को हुई भयंकर बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मरने वालों में एक 5 साल का एक बच्चा भी था. इसके अलावा Landslide की अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं.
हिमाचल में नवविवाहित जोड़े की मौत

बात करें जम्मू के रियासी की तो माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर Landslide की वजह से एक 70 साल के तीर्थयात्री की मौत हो गई है जबकि करीब 10 लोग घायल हुए हैं. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल में इस वक्त सबसे ज्यादा बर्बादी और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. चंबा में एक घर के ऊपर चट्टान गिरने से नवविवाहित जोड़े की मौत की खबर सामने आई है. राज्य की 400 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. पहाड़ों से गिरते मलबे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है.
हरियाणा के 20 जिलों में Yellow Alert

Himachal से सटे Haryana में भी लगातार बारिश का कहर जारी है. 3 दिन से राज्य में खुला आसमान देखने को नहीं मिला है. मंगलवार को भी मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का Yellow Alert जारी किया है. चंडीगढ़ IMD का कहना है कि फतेहाबाद, रतिया और हिसार के आदमपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी हिस्सों में 12 बजे से हल्की से मध्यम बारिश आ सकती है. सोनीपत के ग्रामीण इलाकों में सुबह 20 मिनट तक तेज बारिश हुई. इसके अलावा Hisar, जींद, Panhkula, करनाल, कैथल, Jhajjar, फतेहाबाद, चरखी दादरी और Narnaul में बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश शुरू हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 25 जुलाई तक मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पंजाब के 6 जिलों में Yellow Alert
उत्तर भारत के पंजाब में भी बारिश अपना रौद्र रूप दिखाने पर आमादा है… राज्य के 6 जिलों में 22 जुलाई को भी सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. चंडीगढ़ IMD की तरफ से पंजाब में 24 जुलाई तक Yellow Alert जारी किया गया है. Mansa, संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, Moga, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर और Mohali में मध्यम बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.
हिमाचल की बारिश का पंजाब पर असर

Himachal Pradesh में हो रही बारिश का असर अब Punjab के डैमों पर भी दिख रहा है. सोमवार को Pandoh Dam के 5 गेट खोले गए. BBMB प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए डैम से 42 हजार क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा है. डैम का जलस्तर लगभग 2920 फीट रिकॉर्ड किया गया जो अभी खतरे के निशान 2941 फुट से काफी नीचे है. लेकिन पंडोह डैम के गेट खुलने के बाद ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में BBMB प्रबंधन ने लोगों से ब्यास नदी की ओर न जाने की अपील की है.
कान्हा टाइगर रिजर्व में बह गया बाघ

उधर मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राज्य के मंडला जिले में Kanha Tiger Reserve में एक बाघ के बाढ़ में जाने की तस्वीरें सामने आईं. बंजर नदी में बाघ को बहते हुए देखा गया. Jabalpur समेत प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का Alert जारी किया गया है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अवाला मौसम विभाग नें मंगलवार को UP, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, Goa और तेलंगाना में बारिश का Orange Alert जारी किया है. बिहार के 27 और राजस्थान के 4 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. बताया ये भी जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में 24 जुलाई के आसपास एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में फिर से तेज बारिश की संभावना बन रही है.

 
         
         
        