 
                                                      
                                                Noida Police Raid in Sambhal: सर्राफा व्यापारी की दुकान पर चोरी की पाजेब बरामद
Noida Police Raid in Sambhal : बहजोई कस्बे में हड़कंप
संभल जिले के बहजोई कस्बे का गुरुवार शाम कुछ ज्यादा ही गरम रहा। वजह बनी (Noida Police Raid in Sambhal) नोएडा पुलिस की रेड। नोएडा के थाना रघुपुर की पुलिस टीम आरोपी राहुल शर्मा को रिमांड पर लेकर बहजोई पहुंची और सीधे एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर धावा बोल दिया। चांदी की पाजेब की बरामदगी ने बाजार में अफवाहों और चर्चाओं की आंधी चला दी।
Noida Police Raid in Sambhal : मां की बीमारी का बहाना
इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प कहानी है उस चोर राहुल शर्मा की चालबाजी। आरोपी ने सर्राफा व्यापारी प्रतीक को यह यकीन दिलाया कि उसकी मां गंभीर बीमारी से जूझ रही है और इलाज के लिए उसे तुरंत पैसे चाहिए। भरोसा जमाने के लिए उसने फोन पर व्यापारी से अपनी मां की भी बात करवाई। नतीजा यह हुआ कि व्यापारी ने 100 ग्राम की चांदी की पाजेब असली कीमत 4500 की जगह 4000 में खरीद ली। यही डील अब व्यापारी के लिए सिरदर्द बन गई है, क्योंकि पुलिस की रेड (Noida Police Raid in Sambhal) में यह पाजेब जब्त हो चुकी है।
Police Raid in Sambhal : तीन से चार घंटे तक चली छानबीन

Noida Police Raid in Sambhal : सर्राफा बाजार में अफवाहों की आंधी
जैसे ही पुलिस टीम ने दुकान पर दस्तक दी, पूरे बाजार में खलबली मच गई। अफवाहें ऐसी उड़ने लगीं जैसे चुनावी मौसम में वादे। किसी ने कहा करोड़ों का सोना बरामद हुआ है, तो किसी ने दावा किया कि व्यापारी बड़े गिरोह से जुड़ा है। दो घंटे तक पुलिस की मौजूदगी ने बहजोई के सर्राफा बाजार में लोगों को टीवी सीरियल से भी ज्यादा सस्पेंस थमा दिया।
Noida Police Raid in Sambhal : कागजी खानापूर्ति और पुलिस की चुप्पी
कार्रवाई के बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बयान दिया कि पुलिस टीम आवश्यक कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बरामद पाजेब लेकर वापस लौट गई। लेकिन यहां कहानी खत्म नहीं होती। क्योंकि सूत्रों का कहना है कि बरामदगी सिर्फ पाजेब तक सीमित नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम को चोरों के पास से कुछ सोना भी मिला, जिसे बड़ी सफाई से छुपा लिया गया। इस रेड (Noida Police Raid in Sambhal) में पुलिस की चुप्पी अब सवालों को और गहरा कर रही है।
Noida Police Raid in Sambhal : अफसरों पर उठे सवाल
अब व्यापारी समाज और स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों पुलिस अपनी बरामदगी का पूरा सच सामने नहीं ला रही। क्या मामला राजनीतिक दबाव का है? या फिर यह सिर्फ दिखावे की कार्रवाई थी? इस रेड (Noida Police Raid in Sambhal) ने पुलिस की पारदर्शिता और ईमानदारी दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Noida Police Raid in Sambhal
Noida Police Raid in Sambhal : व्यापारी की मुश्किलें
बेचारा व्यापारी प्रतीक, जिसने मानवीय संवेदना दिखाते हुए पाजेब खरीदी, अब खुद कटघरे में है। पुलिस जांच का बोझ, बाजार में चर्चाओं का दबाव और समाज की निगाहें… यह सब उसे परेशान कर रहा है। सवाल यह भी है कि व्यापारी ने चोरी की ज्वेलरी खरीदते समय इतनी बड़ी गलती क्यों की? इस Noida Police Raid in Sambhal ने साबित कर दिया कि दया दिखाना कभी-कभी भारी पड़ सकता है।
Noida Police Raid in Sambhal : जनता के सवाल
लोग अब सीधे पूछ रहे हैं –
क्या पुलिस ने सच में सोना बरामद किया था?
व्यापारी प्रतीक सिर्फ शिकार है या मिलीभगत में शामिल?
चोर राहुल शर्मा का गिरोह कितना बड़ा है?
क्या आने वाले दिनों में और छापेमारी होगी?
इस Noida Police Raid in Sambhal ने संभल को चर्चा में जरूर ला दिया है, लेकिन भरोसे का संकट भी खड़ा कर दिया है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#NoidaPoliceRaidInSambhal #SambhalNews #BahjoiSarafaMarket #ChorKiChal #SambhalCrime #UPCrimeNews

 
         
         
         
        