“उमंग” कार्यक्रम से जुड़े 300 युवा. इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से मिली भक्ति, योग, संकीर्तन और आध्यात्मिक मार्गदर्शन की प्रेरणा.
Noida : नोएडा के सेक्टर 33 स्थित Iskcon Temple में श्रीमान पुंडरीक विद्यानिधि प्रभु के नेतृत्व में युवाओं के लिए “उमंग” नाम के एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 300 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रवचन, नाट्य मंचन, संकीर्तन नृत्य और स्वादिष्ट प्रसादम का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम का लेखा-जोखा

- आत्म मंथन और आध्यात्मिक जागरूकता – युवाओं ने इस आधुनिक युग में मन की शांति प्राप्त करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया. साधु संग, भगवान के नाम का जप और जीवन में गुरु की आवश्यकता के महत्व को समझा.
- हरे कृष्ण महामंत्र – कार्यक्रम में हरे कृष्ण महामंत्र पर ध्यान और भक्ति के साथ संकीर्तन किया गया जिससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ.
- आध्यात्मिक उत्सव – नाट्य मंचन और संकीर्तन नृत्य के माध्यम से भक्ति और उत्साह का माहौल बना जिसने युवाओं को प्रेरित किया.
युवाओं को Iskcon का संदेश

मीडिया प्रभारी वैकुंठ निवास प्रभु ने बताया कि आज के दौर में कई युवा नशे की लत, अवैध संबंध, आवारा जीवनशैली और बड़ों के प्रति असम्मान जैसी बुरी आदतों के शिकार हो रहे हैं. इस्कॉन संस्था युवाओं को सात्विक जीवन जीने, सही मार्ग पर चलने और मानव जीवन की सिद्धि प्राप्त करने का प्रशिक्षण दे रही है. उन्होंने हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा, “हम युवाओं और उनके माता-पिता से अपील करते हैं कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें और एक सात्विक, मूल्य आधारित जीवन जिएं”.
Noida Iskcon की पहल
Iskcon Temple के गोविंद धाम और भक्तिवेदांत अकादमी में भक्ति योग, वैदिक शिक्षा और सात्विक जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ये कार्यक्रम इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद की दृष्टि को साकार करने का हिस्सा है, जो युवाओं को कृष्ण भक्ति और आध्यात्मिक मूल्यों के साथ सशक्त बनाने पर केंद्रित है.
