 
                  Noida ISKCON Temple में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी. लोकनाथ स्वामी महाराज का संकीर्तन, 108 भोग और भव्य सजावट के साथ लाखों भक्त हुए शामिल.
Noida : नोएडा सेक्टर 151 के ISKCON Temple में 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया… मंदिर को ब्रज की तर्ज पर फूलों और रोशनी से सजाया गया जिसमें करीब 5 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल हुआ. भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की मूर्तियों को जरी और गोटेदार सुंदर पोशाक पहनाई गई जिसने उनकी छवि को और भी मनमोहक बनाया.
उत्सव की मुख्य विशेषताएं

- लोकनाथ स्वामी महाराज का संकीर्तन – परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज, जो इस्कॉन के संस्थापक आचार्य A.C. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के शिष्य और वैदिक शास्त्रों के विद्वान हैं, उन्होने विश्व विख्यात संकीर्तन और सत्संग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उनके भक्ति भरे कीर्तन ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
- 108 भोग – भगवान श्रीकृष्ण को 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसमें माखन-मिश्री, केक, पिज्जा, पास्ता, पूरी, खीर, लड्डू और अन्य स्वादिष्ट पकवान शामिल थे. 30 से ज्यादा महिला भक्तों ने ये भोग तैयार किया था.
- महाभिषेक – रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का प्रकटोत्सव हुआ और उनका अभिषेक सात पवित्र नदियों के जल, फल रस, नारियल पानी, शहद, दूध और दही से किया गया. गौर निताई का भी विशेष अभिषेक हुआ.
- नाट्य और संकीर्तन – बालक-बालिकाओं और भक्तों ने मनमोहक नाट्य प्रस्तुतियां और भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए जो उत्सव का प्रमुख आकर्षण रहे.
- सजावट – मंदिर को ब्रज की तरह सजाया गया जिसमें फूलों का बंगला, रंग-बिरंगी लाइटें और आकर्षक सजावट शामिल थी.
विदेशों से भी आए भक्त

सुबह 4:30 बजे मंगला आरती के साथ ही भक्तों का आना शुरू हुआ और रात 1 बजे तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा… हजारों भक्तों ने उत्सव में हिस्सा लिया, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, और अन्य राज्यों के साथ-साथ मंगोलिया, फ्रांस, रूस और कनाडा से आए भक्त भी शामिल थे. मंदिर समिति का दावा है कि लगभग 3 लाख भक्तों ने उत्सव में भाग लिया.
आयोजन में आए मुख्य अतिथिगण

Noida ISKCON Temple के मीडिया प्रभारी बैकुंठ निवास दास जी ने बताया कि उत्सव में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें शामिल थे…
- उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता
- दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर
- पश्चिम उत्तर प्रदेश BJP महामंत्री ठाकुर हरीश सिंह
- गौतम बुद्ध नगर BJP जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा
- ग्रेटर नोएडा BJP अध्यक्ष अर्पित तिवारी
- राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाकियू (महात्मा टिकैत) अनिल तलन
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश चौधरी
- निदेशक, भारतीय रेलवे मनीष प्रताप सिंह
- पश्चिम उत्तर प्रदेश BJP मंत्री पंडित आशीष वत्स
- नोएडा BJP महानगर अध्यक्ष महेश चौहान
- BJP दिल्ली मंत्री पंडित रवि भारद्वाज
- वरुण गांधी के राजनीतिक सलाहकार पंडित शांति स्वरूप शर्मा
- पूर्व BJP महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था
Noida Police Commissioner Laxmi Singh के निर्देश पर मंदिर परिसर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी… पुलिस, कमांडो फोर्स और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की गई. ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया जिसमें NTPC अंडरपास से गिझौड़ चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहा. भक्तों के वाहनों के लिए एडोब बिल्डिंग और सेक्टर 21 स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था थी.

 
         
         
        