गोवर्धन पूजा के दिन Noida Sector-151 एक्सप्रेसवे मंदिर में सैकड़ों भक्तों का समागम… मंदिर की फूलों से सजावट और गोबर से बनाई गई गोवर्धन प्रतिमा
Noida : 22 अक्टूबर 2025 को नोएडा के सेक्टर 151 एक्सप्रेसवे पर स्थित Iskcon Temple में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया… मंदिर अध्यक्ष श्याम गोपाल प्रभु जी के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ और पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया. माताओं बहनों ने गाय के गोबर से सुंदर गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर भक्तिभाव से उसका पूजन किया.
108 प्रकार के व्यंजन, माताओं ने तैयार किया भोग

श्रीमान सच्ची कुंठिया प्रभु और माताओं ने मिलकर गोवर्धन महाराज के लिए 108 प्रकार के विविध स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए और उन्हे भोग लगाया. अन्नकूट महोत्सव का मुख्य आकर्षण यही भोग रहा.
कृष्णानंद प्रभु ने सुनाई गोवर्धन लीला कथा

श्रीमान कृष्णानंद प्रभु ने भक्तों को गोवर्धन लीला की मनमोहक कथा सुनाई जिससे पूरा वातावरण श्रीकृष्ण भक्ति में डूब गया… हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन के दौरान मृदंग की थाप पर भक्तों ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया, जिससे मंदिर परिसर आनंदमय हो उठा.
कार्तिक मास में गोवर्धन परिक्रमा जरूरी

मंदिर के मीडिया प्रभारी श्री वैकुंठ निवास दास ने बताया कि, “कार्तिक मास अत्यंत पुण्यदायी होता है… इस पवित्र माह में सभी भक्तों को एक बार गोवर्धन महाराज की परिक्रमा अवश्य करनी चाहिए”.
भक्तों में अन्नकूट प्रसाद वितरित

Noida Iskcon Temple के इस भव्य कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों को अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया… सैकड़ों भक्तों ने इस पावन अवसर पर भाग लेकर भक्ति और आनंद का अनुभव किया. इसी के साथ भव्य आयोजन के द्वारा श्रीकृष्ण की भक्ति का संदेश दिया गया.
