Galgotias University के छात्रों का नोएडा इस्कॉन मंदिर भ्रमण… आध्यात्मिक दर्शन और गीता वर्कशॉप से युवाओं का नैतिक उत्थान
Noida : 11 सितंबर, गुरुवार को Galgotias University के छात्र-छात्राओं ने भव्य Noida Iskcon Temple का दौरा किया जो आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ… डीन श्रीमती अनुराधा पाराशर के नेतृत्व में प्रोफेसरों और छात्रों की टीम ने मंदिर का दौरा किया. यह भ्रमण Galgotias University परिसर में संचालित गीता कोर्स का हिस्सा है जो युवाओं को भगवद्गीता के ज्ञान से जोड़कर तनाव, नशे और गलत आदतों से बचाने का प्रयास करता है. Noida Iskcon का यह कोर्स युवा वर्ग को धर्म, कर्तव्य और जीवन मूल्यों की शिक्षा प्रदान करता है जो आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अत्यंत प्रासंगिक है.
मंदिर भ्रमण के प्रमुख आकर्षण

भ्रमण के दौरान छात्रों ने Noida Iskcon Temple के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया जो आध्यात्मिक अनुभव से भरपूर रहा…
दर्शन और पूजा – छात्रों ने श्री श्री राधा गोविंद देव जी के दर्शन किए जो मंदिर का मुख्य आकर्षण है… इस दौरान भक्ति भजन और संकीर्तन का आयोजन हुआ जिसने वातावरण को और दिव्य बना दिया.
संग्रहालय अवलोकन – मंदिर के संग्रहालय में प्राचीन धरोहरों और भगवान कृष्ण की जीवन लीला से जुड़ी वस्तुओं को देखा… भगवान के लिए पुष्प मालाएं कैसे तैयार की जाती हैं, छात्रों ने इसकी प्रक्रिया सीखी जो उनके लिए नया अनुभव साबित हुई.
प्रसादम और आरती – छात्रों ने गोविंदा रेस्टोरेंट में शाकाहारी प्रसादम का आनंद लिया… उसके बाद राजभोग आरती और प्रसाद वितरण में भाग लेकर सभी ने आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया.
विशेष गीता वर्कशॉप का आयोजन

भ्रमण का मुख्य आकर्षण एक्सप्रेस वे मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान श्याम गोपाल प्रभु जी द्वारा आयोजित विशेष गीता वर्कशॉप था… इस वर्कशॉप में छात्रों को भगवद्गीता के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया. श्रीमान श्याम गोपाल प्रभु जी ने कहा, “आजकल युवा नशे, तनाव और गलत आदतों के कारण पथभ्रष्ट हो रहे हैं, जिससे आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. इनसे बचने का एकमात्र उपाय भगवद्गीता का ज्ञान है, जो धर्म, कर्तव्य और जीवन को संतुलित बनाता है”. वर्कशॉप में हरिनाम संकीर्तन और प्रवचनों के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्यों की शिक्षा दी गई.
प्रमुख अतिथियों का योगदान

- श्रीमान बंशीधर प्रभु जी (अध्यक्ष) – धर्म और जीवन मूल्यों पर प्रवचन दिए.
- श्रीमान कल्पवृक्ष प्रभु जी (उपाध्यक्ष) – आध्यात्मिक चर्चा में भाग लिया.
- श्रीमान पुंडरीक विद्यानिधि प्रभु जी (पदयात्रा प्रेस के अध्यक्ष) – युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए.
- श्रीमान प्रभुपाद जीवन प्रभु जी (हंगरी से आए) – अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से गीता के महत्व पर बोले.
- श्रीमान रोहिणी दुलाल प्रभु जी (टैंपल कमांडर) – संकीर्तन का नेतृत्व किया.
मीडिया प्रभारी बैकुंठ निवास दास ने बताया कि यह भ्रमण Noida Iskcon के समाजिक उत्थान के प्रयासों का हिस्सा है जो युवाओं को आध्यात्मिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाता है.
गलगोटिया और इस्कॉन का सहयोग

Greater Noida में स्थित Galgotias University ने Noida Iskcon के साथ गीता कोर्स के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया है… विश्वविद्यालय NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त है और NIRF 2025 में लॉ में 36वें तथा फार्मेसी में 55वें स्थान पर है. इस कोर्स से छात्रों को न केवल शैक्षणिक बल्कि आध्यात्मिक ज्ञान भी मिल रहा है, जो उन्हें तनावमुक्त और नैतिक जीवन जीने में मदद करता है.
