 
                  Bihar Election News : वोट की खातिर ‘आशा’ और ‘ममता’ जगाई
Bihar Election News : नीतीश ने एक्स हैंडल से किया एलान
नीतीश ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा – “नवंबर 2005 से हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने गाँव-गाँव जाकर माताओं और बच्चों की सेहत का ख्याल रखा। अब उनके योगदान को सलाम करते हुए हमने उनका मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है।” लेकिन सवाल यह है कि क्या यह फैसला वाकई स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए है, या फिर चुनावी माहौल में वोटरों का दिल जीतने की एक चतुर चाल?

Bihar Election News : फिर कुर्सी दिलाएंगे नीतीश के चुनावी ‘लॉलीपॉप’?
चुनाव सिर पर आते ही नीतीश का यह ‘लॉलीपॉप’ आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए तो खुशखबरी है ही – साथ ही ग्रामीण वोटरों को भी लुभाने का एक शानदार मौका! इन कार्यकर्ताओं की मेहनत बिहार के गाँवों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ रही है – लेकिन मानदेय बढ़ोतरी का टाइमिंग देखकर विपक्षी दलों की भौंहें तन गई हैं। क्या नीतीश का यह दांव 2025 के चुनावी रण में उनकी नैया पार लगाएगा या फिर विपक्ष इसे ‘चुनावी जुमला’ करार देगा? फिलहाल तो नीतीश अपनी ‘सुशासन बाबू’ वाली इमेज को और चमकाने में जुटे हैं – और यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता इस तोहफे को कैसे लेती है!

 
         
         
         
         
        