Suheldev Bhartiya Samaj Party
Suheldev Bhartiya Samaj Party: न्याय की दुकान खुली है, पंचायत में छूट है!
ओबरा में Suheldev Bhartiya Samaj Party ने न्याय की दुकान सजाई। जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कुर्सी ठोक दी — “भैया, पंचायत में हम भी हैं, न्याय बिकेगा नहीं, बांटा जाएगा!”
मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद राजभर आए — हाथ में न्याय की पर्ची, जुबान पर विकास की चम्मच और दिल में वोटों का ख्वाब।
Suheldev Bhartiya Samaj Party: वोट बैंक में न्याय का तेल
Suheldev Bhartiya Samaj Party के महासचिव डॉ. राजभर ने मंच से समझाया — “जो मारा गया, उसके परिवार को एक लाख। जो घायल हुआ, उसे पंद्रह हज़ार। और जो वोट देगा, उसे पंचायत का टिकट!”
जनता ताली बजाती रही — कोई पूछ न पाया कि ‘साहब, न्याय सिर्फ गरीब के लिए या वोटर कार्ड वाले गरीब के लिए?’
वाराणसी के छितौना गांव में उन्होंने दर्द के घाव पर वोट का मरहम चिपका दिया — “कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं।” हां जी! आप क्या कर रहे हैं, भगवान जाने!
Suheldev Bhartiya Samaj Party: पंचायत चुनाव में न्याय की बिसात

अब बात आई असली खेल की — Suheldev Bhartiya Samaj Party ने पंचायत चुनाव के लिए एकदम नई बोरी सिलवाई है। डॉ. राजभर बोले — “हर गांव में ओमप्रकाश राजभर का नाम, हर गली में Suheldev Bhartiya Samaj Party का धाम!”
जो गरीब है, वो खुश। जो बेचारा है, वो नाच रहा। पंचायत चुनाव में सबको मिलेगा — शौचालय, आवास और मुफ्त में ‘राजभर पैकेज’।
बेशक! वोट उसी दिन वापस निकाल लिया जाएगा — चुनाव के बाद ‘विकास’ फिर चार साल तक बैकफुट पर रहेगा।
Suheldev Bhartiya Samaj Party: राजनीति के नाम पर न्याय का तमाशा
पार्टी कहती है — हम हर पीड़ित के साथ हैं, चाहे जात-पात देखो या न देखो। लेकिन जब पंचायत में बैलेट बॉक्स खुलेगा, तो सारा प्रेम वहीँ गिनती में दिखेगा।
डॉ. राजभर ने चेताया — “जो माहौल खराब करेगा, उसे चिन्हित कर देंगे।”
माना! बाकी सब ठीक है — पर ‘चिन्हित’ करके होगा क्या? दो मुकदमे, चार बयान और फिर पंचायत में सब सेट!
Suheldev Bhartiya Samaj Party: पंचायती न्याय और राजनीतिक माया
कार्यक्रम में राजेश यादव, राजेंद्र पटेल जैसे योद्धा भी दिखे। गांव-गांव घूम कर बता रहे हैं — “अगर न्याय चाहिए तो वोट दो, अगर वोट दोगे तो न्याय पाओगे!”
सुहेलदेव का झंडा उठाओ, अन्याय को चौराहे पर मारो, पर ध्यान रहे — चुनाव ख़त्म होते ही न्याय भी आराम फरमाएगा।
ब्रेकिंग यही है — राजनीति में न्याय मुफ्त नहीं मिलता, वोट की रसीद जरूरी है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: प्रदीप चौबे
📍 लोकेशन: सोनभद्र, यूपी
#SuheldevBhartiyaSamajParty #PanchayatElection #ArvindRajbhar #ObraNews #NyayKiDukan #Khabrilal #RajbharPolitics
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Sawan 2025 : पूर्व DGP राजीव कुमार की अटूट आस्था – बोलबम के साथ बाबाधाम की यात्रा
