Shravan Maas Ganga Ghat Inspection
SP का Shravan Maas Ganga Ghat Inspection: घाटों पर भीड़ या व्यवस्था?
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection की बड़ी तस्वीर ये है कि कांवड़ यात्रा, स्नान और सोमवार के हुजूम को देखते हुए SP गाजीपुर ईरज राजा अपनी पुलिसिया फौज के साथ घाट-घाट पर घूम आए। सवाल ये है — हकीकत में घाटों पर घाट-घाट की व्यवस्था दुरुस्त होगी या फिर कांवड़िए सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहेंगे और पुलिस ‘व्यवस्था’ का हवाला देती रहेगी?
घाटों पर Shravan Maas Ganga Ghat Inspection: बैरिकेडिंग से बनेगी बात?
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection में SP साहब ने बैरिकेडिंग, जल पुलिस, सफाई, सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक का ‘गंगा स्नान’ कर दिया। अधिकारियों को फरमान सुना दिया गया कि घाटों पर श्रद्धालु आराम से डुबकी लगाएं, भीड़ काबू में रहे, और महिलाएं छेड़खानी से बची रहें — अब देखना ये है कि ये आदेश घाट की मिट्टी पर उतरेंगे भी या नहीं!
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection: आदेश बहुत, अमल कितना?
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection के बहाने SP ईरज राजा ने अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि श्रद्धालुओं के नाम पर कोई कोताही नहीं चलेगी। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थानेदार से लेकर जल पुलिस तक को लाइन से खड़ा कर दिया गया — लेकिन गाजीपुर वालों को पता है कि भीड़ में पुलिस कहां गायब होती है। कहीं ये आदेश भी गंगा में बह न जाएं!
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection: भीड़ में न बह जाए पुलिसिया कागज
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection में फरमान सुनाना आसान है — SP ईरज राजा ने भी वही किया। पर सच्चाई ये है कि घाटों पर भीड़ उमड़ती है तो बैरिकेडिंग भी पानी में बह जाती है, ट्रैफिक के सारे डायवर्जन ठप पड़ जाते हैं और जल पुलिस अपनी ड्यूटी छोड़ कर किनारे पर ‘चाय-समोसा ब्रेक’ मारती दिखती है। सवाल यही है — क्या इस बार कुछ बदलेगा?
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection: घाटों पर Instagram Reel न बन जाए पुलिसिया तमाशा
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection के नाम पर जितनी तैयारियां कागजों में दिख रही हैं, उतनी जमीन पर दिखेंगी या फिर श्रद्धालु अपने मोबाइल से घाट पर Reel बनाकर पुलिसिया लापरवाही को वायरल कर देंगे? श्रावण मास में शिवभक्त तो अपने ‘भोलेनाथ’ के नाम पर सब सह जाते हैं, लेकिन सवाल ये है कि SP ईरज राजा के आदेश कहीं अगले साल की फाइलों में धूल न खा जाएं!
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection: घाटों पर अब होगी असली परीक्षा
Shravan Maas Ganga Ghat Inspection का असली इम्तिहान होगा श्रावण सोमवार को — जब हजारों कांवड़िए गंगा में डुबकी लगाएंगे, भीड़ सड़कों पर उमड़ेगी, ट्रैफिक की सांसें फूलेंगी और सुरक्षा की असली तस्वीर सामने आएगी। तब पता चलेगा कि SP साहब के आदेश घाटों पर टिके या बह गए। जनता देख रही है — गंगा भी देख रही है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुनील गुप्ता
📍 लोकेशन: गाजीपुर,यूपी
