Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025: मंदिरों में चेकिंग और चौकसी
भाईसाब! सावन का महीना शुरू हो गया है और उसके साथ ही Kanwar Yatra पर सहारनपुर पुलिस के पसीने छूट गए हैं। आज 14 जुलाई 2025 को श्रावण मास का पहला सोमवार पड़ा तो DIG सहारनपुर खुद मैदान में उतरे। श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर और बाकी बड़े मंदिरों में जाकर देखा कि कहीं शिवभक्तों की भीड़ में कोई तुलसीदास बनकर शांति भंग न कर दे!
कांवड़ यात्रा 2025: CCTV से भक्त, ड्रोन से गुंडे
Kanwar Yatra की सुरक्षा में सहारनपुर पुलिस कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। DIG साहब ने पुलिसवालों को साफ कह दिया — भक्तों पर नजर रखो CCTV से, ऊपर से ड्रोन उड़ा दो। कोई अराजक तत्व दिखे तो डंडा दिखाओ! शिवभक्तों को परेशानी न हो, लेकिन मन में शरारत रखने वालों को सावन में भी सूखा रखना है।
Kanwar Yatra 2025: ड्यूटी पॉइंट पर DIG की फटकार
DIG सहारनपुर के साथ SP City और बाकी अफसरों ने ड्यूटी पॉइंट्स पर जाकर देखा — किसका वायरलेस चालू है, किसकी आंखें बंद हैं। पुलिसवालों को हिदायत दी गई कि भक्तों से बत्तमीजी नहीं होगी, कोई VIP एंट्री नहीं होगी, कोई जुगाड़ तंत्र नहीं चलेगा। जो कांवड़िया है, वो बाबा का, बाकी सड़क पर बहाना बनाने वाले सीधे हवालात का।
कांवड़ यात्रा 2025: शिवभक्तों के लिए स्पेशल लव लेटर
सहारनपुर पुलिस ने Kanwar Yatra को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए भक्तों को भी संकेत दे दिया है — मस्ती करो, जल चढ़ाओ, डीजे बजाओ, लेकिन कानून का मजाक उड़ाया तो सावन में जेल में टहनियां उगाओ! DIG साहब ने कहा कि कोई भी शिकायत मिले तो पुलिसवाले तत्पर रहेंगे, लंगर से लेकर लाइन तक कहीं भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
Kanwar Yatra 2025: सोशल मीडिया पर भी नजर
अब भैया, 2025 है तो सोशल मीडिया कहां छूटेगा! सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पोस्ट, भड़काऊ वीडियो और WhatsApp यूनिवर्सिटी के ज्ञान पर भी नजर रखने का फरमान सुनाया है। CCTV, ड्रोन और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग — त्रिदेव तैयार हैं!
कांवड़ यात्रा 2025: भक्त खुश, गुंडे दुखी
Kanwar Yatra में DIG सहारनपुर का नया प्लान भक्तों को खुश और गुंडों को नाराज करने के लिए काफी है। सावन में भोलेनाथ सबका भला करेंगे, लेकिन जो खुराफात करेगा, उसे पुलिस वाला पहले पकड़ लेगा। भक्त चैन से गंगा जल लाएँ, बस यही DIG साहब की मनोकामना है!
Kanwar Yatra 2025: सावन में ‘सेवा’ या ‘साजिश’?
आखिर में सवाल यही है —Kanwar Yatra में श्रद्धा भी परखी जाएगी और शरारत भी पकड़ी जाएगी। DIG सहारनपुर ने साफ कर दिया कि पुलिसवाले कांवड़ियों के दोस्त हैं, लेकिन दिमाग खराब करने वालों के दुश्मन भी। तो भक्तजन तैयार रहें बाबा के दरबार के लिए — और जो बदमाशी के इरादे से सड़क पर उतरेंगे, वो CCTV, ड्रोन और DIG के ‘कनखजूरा’ से बच नहीं पाएंगे। इस सावन में शिव ही शिव, बाकी सब कर्फ्यू!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Mahadev: सावन का पहला सोमवार, जानिए कैसे प्रसन्न होंगे भोलेनाथ !
