 
                                                      
                                                Banda Daroga की इश्किया हरकत
“Banda Daroga की छेड़खानी ने दिखा दिया कि वर्दी के पीछे छुपे ये चेहरे अब भी बेलगाम हैं।
दरोगा जी का ‘इश्किया इंसाफ’: सुंदरता देखकर बहक गए साहब!
योगी सरकार लाख कहे ‘भ्रष्टाचार छोड़ो, ईमानदारी पकड़ो’, मगर यूपी पुलिस के कुछ ‘इश्कबाज दरोगा’ अभी भी अपना पुराना पापी शौक छोड़ने को तैयार नहीं! ताजा किस्सा बांदा से आया है — जहां कालिंजर थाना क्षेत्र की बरछा चौकी में तैनात दरोगा पवन कुमार ने शर्म की चादर उतार फेंकी और वर्दी को चौराहे पर नचवा दिया।
Banda Daroga की इश्किया हरकत

दारोगा की महिला से बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग
जरा सुनिए — ये डायलॉग कोई फिल्मी विलेन नहीं, बल्कि यूपी पुलिस का ‘कानून का रखवाला’ बोल रहा है। बेचारी पीड़िता, जिसने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी — सोच रही थी न्याय मिलेगा। पर यहां तो दरोगा जी ने जांच की जगह ‘इश्किया पूछताछ’ शुरू कर दी।
फोन मिलाया और बोले — ‘तुम इतनी सुंदर हो, तुम्हें छूने का मन करता है!’
वाह दरोगा जी! वर्दी तो ले ली सरकार से — मगर शर्म शायद जन्म लेते ही गिरवी रख आए थे?
पीड़िता ने Banda Daroga की पोल खोली
पीड़िता का कसूर बस इतना था कि उसने हिम्मत की। लेकिन जब उसने दरोगा जी की भद्दी बातें मानने से मना कर दिया, तो दरोगा ने धमकी दी — ‘तुम्हारे ससुरालियों को बचा दूंगा, केस खत्म कर दूंगा!’
इधर महिला चीख-चीख कर कहती रही — ‘साहब, इंसाफ दो!’
उधर साहब बोले — ‘इंसाफ चाहिए तो इश्क का down payment देना पड़ेगा!’
SP ने Banda Daroga को किया लाइन हाजिर

दारोगा की महिला से बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग
महिला ने दरोगा जी के पूरे ‘आशिकाना अवतार’ को ऑडियो में कैद कर लिया — जैसे ही आवाजें पुलिस अधीक्षक के कानों में पड़ीं, फौरन दरोगा को ‘लाइन हाजिर’ कर दिया गया।
वाह सरकार! कितना कड़ा एक्शन — साहब की सीट बदली, नीयत वही!
गांव वाले पूछ रहे हैं — ‘कब होगी जेल हाजिरी?’
जनता बोले – दरोगा की ‘लाइन हाजिरी’ नहीं, जेल हाजिरी चाहिए!
गांव-चौपालों में लोग पूछ रहे हैं – ‘क्या दरोगा जी का इश्क लाइन हाजिर होकर थम जाएगा?’
सवाल बड़ा है – आज एक महिला के साथ हुआ, कल किसी और पीड़िता के साथ ना हो!
जनता कह रही है – ‘जो सरकारी वर्दी में गंदगी मचाए, उसका लाइन हाजिर नहीं, सीधा जेल  मेंभरो!’
योगी जी के राज में अगर ऐसी ‘आशिकाना पुलिसिंग’ चलती रही तो ‘भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस’ का सपना बस विज्ञापन में ही चमकता रहेगा।
कभी SSP, कभी CM साहब — सबको शर्मिंदा करवा देते हैं ऐसे दरोगा!
सवाल ये है —
क्या योगी जी की ‘गुंडई और भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस’ ऐसे इश्कबाज दरोगा संभालेगी?
कभी थाने में वसूली, कभी चौकी में छेड़खानी — यूपी पुलिस का ‘खास’ टाइटल ऐसे ही तो नहीं फेमस हुआ भाई!
जिसे कानून का डर फैलाना था, वो मोहब्बत के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा है — और जनता कह रही है:
‘साहब, कानून में दरोगा का दिल जोड़ दो, जुबान पर लगाम लगा दो!’
अब देखना ये है – दरोगा जी को मिलेगी ‘माफी’ या ‘हवालात’?

दारोगा की महिला से बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग
पीड़िता की ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद भी अगर दरोगा साहब कुर्सी बचा लें, तो ये बाकी महकमे के लिए खुला न्योता होगा –
‘भाई, वर्दी पहन लो – छेड़ो भी, डरना भी मत!’
अब देखना ये है कि एसपी साहब से लेकर शासन तक –
क्या इस मौहब्बती दरोगा को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे या फिर कहीं और ‘लाइन हाजिर’ कर केस को ठंडा कर देंगे?
जनता तो पूछ रही है – ‘सरकार, अब इश्क का इंसाफ कौन देगा?’
#BandaDaroga, #BandaNews, #YogiSarkar, #PoliceScandal, #DarogaShame, #SPBanda, #WomenSafetyUP

 
         
         
         
        