Ballia Murder Allegation

Ballia Murder Allegation: पेड़ से लटकता मिला शव, गांव बोला- कत्ल है साहब!

Ballia Murder Allegation: अमरूद के पेड़ से लटकता शव, गांव में सन्नाटा

Ballia Murder Allegation -उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में  युवक की मौत ने एक गरीब परिवार की दुनिया उजाड़ दी। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में 33 साल का पिंटू राजभर सुबह एक बगीचे में अमरूद के पेड़ से लटका मिला। गांव के लोग टहलने निकले तो लटकता शव देखकर चीख पड़े। पुलिस आई, शव को कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम भेजा — लेकिन परिवार वालों का दर्द सीधा कह रहा है, ‘ये आत्महत्या नहीं, कत्ल है!’

Ballia Murder Allegation: परिवार ने कहा- मारा गया है हमारा पिंटू

Ballia Murder Allegation
Ballia Murder Allegation

मृतक पिंटू राजभर घर का इकलौता कमाने वाला था। कभी ट्रैक्टर तो कभी पिकअप चलाकर घर का खर्चा उठाता था। पत्नी पिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। दस साल का बेटा राजन और चार साल की संजना बाप की चिता देखेंगे, ये किस्मत किसने लिखी? परिजन साफ कह रहे हैं कि पिंटू खुदकुशी नहीं कर सकता — उसे किसी ने मार कर पेड़ से लटका दिया।

Ballia Murder Allegation: पुलिस बोली- जांच जारी, गांव बोला- इंसाफ कब?

CO सिटी श्यामकांत ने कहा कि Murder Allegation को गंभीरता से लिया गया है। फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द पूरा खुलासा होगा। लेकिन गांव में भरोसा नहीं। गांव वालों को बस एक ही डर सता रहा है — कहीं मामला ठंडा न पड़ जाए और हत्यारे खुले घूमते रहें।

Ballia Murder Allegation: रोटी तोड़ने वाला चला गया, अब चूल्हा कौन जलाएगा?

Ballia Murder Allegation
Ballia Murder Allegation

बलिया में हुए इस हादसे ने एक परिवार को बेसहारा कर दिया। बूढ़े मां-बाप की आंखों में आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे। गांव वालों के सवाल उठ रहे हैं कि पिंटू के दुश्मन कौन थे? अगर सच में कत्ल हुआ तो फिर पुलिस कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठेगी?

Ballia Murder Allegation: पुलिस से उम्मीद या सिर्फ आश्वासन?

अब पूरा करनई गांव बस यही चाहता है कि पिंटू राजभर की मौत की गुत्थी सुलझे। परिवार को न्याय मिले और कातिल सलाखों के पीछे जाएं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कल किसी और गरीब का बेटा यूं ही पेड़ से लटकता मिलेगा — और फाइलों में एक और नाम दब जाएगा।

Ballia Murder Allegation
Ballia Murder Allegation

युवक की संदिग्ध मौत के बीच अब पूरा गांव पुलिस की जांच और शासन के भरोसे बैठा है। सवाल बड़ा है — क्या गरीब का इंसाफ भी उतनी ही तेजी से मिलेगा, जितनी तेजी से उसका शव पेड़ से उतारा गया? अगर पुलिस ने जल्द कातिल नहीं पकड़े, तो इसांफ की उम्मीद ठंडी पड़ते देर नहीं लगेगी। लिहाजा पुलिस को चाहिए कि, इस संदिग्ध मौत का जल्द से जल्द खुलासा करे। 

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: संजय कुमार
📍 लोकेशन: बलिया, यूपी

इन खबरों को भी पढ़ें👇

 

“फर्जी पत्रकार या रंगदारी का उस्ताद? गाजीपुर में धमकी और ब्लैकमेल का सनसनीखेज ड्रामा”

More From Author

Nitish Agenda For Election.

Nitish Agenda For Election. चुनाव से पहले नीतीश कुमार का ‘चौका’. सरकारी नौकरी में Domicile Policy. राज्य की महिलाओं के लिए 35% Reservation

Bihar Politics

‘3 करोड़ वोट काटने की तैयारी या लोकतंत्र की सुपारी’? Bihar Politics में गरमाया ‘Voter Deletion’ बम

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP