 
                  Newborn Baby Dead Gonda– गोंडा के पॉश इलाके सर्किट हाउस के पास झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव। CCTV खंगाल रही है पुलिस। मगर सवाल वही — कितनी बेटियां और?
सर्किट हाउस के पास झाड़ियों में फेंकी मासूम की सांसें Newborn Baby Dead Gonda
गोंडा शहर के सबसे पॉश कहे जाने वाले इलाके सर्किट हाउस के पास, जहां बड़े अफसरों की गाड़ियां फर्राटा भरती हैं — वहां ठीक बगल की झाड़ियों में सोमवार सुबह 10 बजे वो नन्हा जिस्म पड़ा था… जो कभी ‘माँ’ बोल भी न पाया। आसरा आवास के पास की झाड़ियों में बच्ची का शव पड़ा था — उस पर चींटियां रेंग रही थीं। चींटियों से भी छोटी इस जान को किसी ने इंसान बनने ही न दिया।
चीख सुनकर दौड़े लोग, बेजान कली को देख सहम गया मोहल्ला Newborn Baby Dead Gonda
गुज़रते लोगों ने पहले झाड़ियों से आती बदबू और चींटियों की कतार देखी। किसी ने आवाज़ दी — किसी ने झांक कर देखा — और जो देखा उसने पूरे मोहल्ले की नींद उड़ा दी। रोने से पहले रोके गए उस मासूम के लिए किसी ने कपड़ा भी न ओढ़ाया। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई — मगर अब सिर्फ अफसोस था, आंसू थे और तानों में लिपटा गुस्सा था।
पुलिस पहुंची, मुआयना किया — अब CCTV में ढूंढा जाएगा गुनहगार
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। शव को कंबल में लपेटा गया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया — और वही पुराना वादा — CCTV खंगाले जाएंगे, पूछताछ होगी, जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा। लेकिन कोई नहीं कहता कि इस बच्ची का कसूर क्या था? वो तो दुनिया देखना चाहती थी — खिलौना मांगती, गुड़िया खेलती — किसी ने ये हक छीन लिया।
लोकलाज की आड़ में रिश्तों का गला घोंटने वाले कब सुधरेंगे?
अधिकारियों ने कहा — शक है अवैध संबंध या लोकलाज में किसी ने बच्ची को जन्म के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। लेकिन सवाल वही — कितने CCTV पकड़े जाएंगे? कितनी माएं डर से पेट काट देंगी? समाज की ये घटिया शर्म कब खत्म होगी? या बेटियां यूं ही कुएं, झाड़ियों, कूड़ेदानों में मिलती रहेंगी?
मासूम को खोकर फिर वही बहाना — इंसाफ मिलेगा Newborn Baby Dead Gonda
पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मगर उस बेटी को कौन लौटाएगा? वो तो अब चींटियों की कतार में दफन हो गई। आस-पास के लोग अब भी सहमे हैं — कोई अपने बच्चे को गले लगाकर रो रहा है तो कोई उस नामालूम ‘माँ-बाप’ को कोस रहा है जिसने रिश्ते से बड़ा कलंक चुना।

 
         
         
         
        