 
                  जींद में Love Marriage के 20 दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत… फंदे से लटका मिला शव. सास-पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप. FIR दर्ज, आरोपी फरार.
Jind : Haryana के जींद शहर की विश्वकर्मा कॉलोनी में सोमवार, 6 अक्टूबर एक नवविवाहिता ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली… खबरों की मानें तो महज 20 दिन पहले लड़की ने Love Marriage की थी और अब 20 दिन बाद ही उस नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत से सारे इलाके में सनसनी फैल गई है.
चुन्नी के फंदे पर लटका मिला शव
23 साल की अलीना ने बीस दिन पहले शादी की थी और अब उसकी अचानक मौत से परिवार सदमें में है… अलीना का शव घर में चुन्नी से बने फंदे पर लटका मिला. मायके वालों ने पति नफीस और सास रूबी पर दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही जींद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद अलीना का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
‘दहेज के दबाव से परेशान की अलीना’

मृतका अलीना का मायका सार जिले के गांव मैजद का है… पिता गुलाब ने बताया, “बेटी ने 20 दिन पहले नफीस से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से सास और पति ने दहेज लाने का दबाव बनाया जिससे अलीना परेशान थी. सोमवार सुबह सूचना मिली कि वह फंदे पर लटकी मिली”. परिवार ने कहा कि शादी के बाद अलीना खुश थी लेकिन दहेज की मांग को लेकर उसका मानसिक तनाव बढ़ने लगा था.
जींद पुलिस का बयान
मामले को लेकर सिटी पुलिस ने कहा, “मौके पर पहुंचे तो शव फंदे पर लटका मिला… कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है… मामले की छानबीन जारी है. FIR दर्ज की जा चुकी है फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं जिन्हे जल्द पकड़ने के प्रयास है”.
लव मैरिज का बैकग्राउंड

अलीना और नफीस की शादी 16 सितंबर को हुई थी… परिवारों का कहना है कि शादी के बाद सास रूबी ने दहेज की मांग शुरू की… अलीना के पिता गुलाब ने कहा, “बेटी ने बताया कि सास-पति ताने मारते हैं और दहेज न लाने पर प्रताड़ित करते हैं”. यह घटना हरियाणा में दहेज निषेध कानून की पालना पर सवाल खड़ी कर रही साथ ही महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले को भी उजागर करती है जिसपर लगाम लगाए जाने की सख्त जरूरत है.

 
         
         
        