
Nayab Singh Saini, CM Haryana
New Districts In Haryana. प्रदेश में बनने जा रहे हैं पांच नए जिले… खाका तैयार, मंजूरी का इंतज़ार
Chandigarh : म्हारे हरियाणे में अब तक 22 जिले हैं ये तो सबको पता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अब प्रदेश में पांच और नए जिले बनने जा रहे हैं. जी हां… Haryana में जल्द ही पांच नए जिले बनाने को लेकर औपचारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है. इस मुद्दे को लेकर कैबिनेट की सब कमेटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और प्रस्ताव पर मुहर भी लग गई है. आने वाले हफ्ते में सब कमेटी की final meeting होगी जिसमें नए जिलों के निर्माण की final report तैयार करके हरियाणा सरकार को भेज दी जाएगी. 22 जिलों वाले हरियाणा में अब जो नए जिले बनने जा रहे हैं उनके नाम इस तरह हैं…
- हिसार का हांसी
- सिरसा का डबवाली
- करनाल का असंध
- जींद का सफीदों
- सोनीपत का गोहाना
इनमें हांसी और डबवाली पहले ही पुलिस जिले बनाए जा चुके हैं… इसके अलावा गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने की मांग काफी समय से हो रही है. हालांकि इसके पूरे दस्तावेज ना पहुंचने की वजह से इसपर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन उम्मीद है कि सब कमेटी की अगली बैठक में गुरुग्राम-मानेसर को लेकर भी कोई फैसला लिया जा सकता है. साथ ही प्रदेश में नए डिवीजन, सब डिवीजन और तहसीलों के प्रस्ताव पर भी अगली मीटिंग में चर्चा होगी. इस मामले पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा है कि प्रदेश में नए पांच जिले बनाने को लेकर अगले हफ्ते तक फाइनल रिपोर्ट बना ली जाएगी. नए जिलों को लेकर काफी हद तक मंथन पूरा हो चुका है और अगली बैठक में ही हम रिपोर्ट तैयार करके प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेज देंगे.

आपको बता दें नए जिले बनाने को लेकर सब-कमेटी की अब तक कुल 4 बैठकें हो चुकी हैं. इसमें जिलों से आई डिमांड को देखने के बाद संबंधित प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं. Cabinet Sub-Committee की पिछली बैठकों में फैसला लिया गया था कि हरियाणा में नए डिस्ट्रिक्ट, सब डिविज़न, उपमंडल, उप-तहसील और नई तहसीलें बनाने के लिए Deputy Commissioners की सिफारिश जरूरी है. Block Committee के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के MLA, नगर निगम या नगर पालिका का प्रस्ताव ज़रूरी किया गया है. सब कमेटी की पिछली बैठक में नए जिलों के साथ नए डिविज़न बनाने पर भी चर्चा की गई थी. कमेटी ने निर्देश दिए थे कि जरूरी दस्तावेज पूरे करके उपायुक्त, कैबिनेट सब-कमेटी के पास भिजवाएं ताकि उन पर आखिरी मुहर लगाई जा सके. हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में पिछले साल दिसंबर में सब-कमेटी का गठन किया गया था. बाद में इसे एक्सटेंशन देकर इसका कार्यकाल 30 जून 2025 तक बढ़ाया गया. आपको बता दें हरियाणा में नए जिले बनाने को लेकर भाजपा सरकार पहले ही संगठन में नियुक्ति करते वक्त संकेत दे चुकी है. इसी के चलते पार्टी ने 22 जिलों के मुकाबले 27 जिला प्रधान बनाए थे. इनमें हांसी, गोहाना, डबवाली, गुरुग्राम महानगर और बल्लभगढ़ शामिल हैं. अब चलते-चलते आपको एक बार फिर से बताते चलते हैं कि हरियाणा में अभी तक कितने ज़िले हैं और अब कितने नए बनाए जाएंगे.
हरियाणा के 22 जिले इस तरह हैं…
- Ambala, Bhiwani, Charkhi Dadri, Faridabad,
- Fatehabad, Gurugram, Hisar, Jhajjar, Jind,
- Kaithal, Karnal, Kurukshetra, Mahendragarh,
- Nuh, Palwal, Panchkula, Panipat, Rewari,
- Rohtak, Sonipat, Sirsa, Yamunanagar.
हरियाणा में बनने वाले 5 नए जिले…
- Hansi
- Dabwali
- Asandh
- Gohana
- Safidon
अब नए जिले बनने के बाद प्रदेश में और क्या-क्या बदलाव होंगे और क्या विपक्षी दल आसानी से ये बदलाव होने देंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.