Nepal Ne Choda Pani. नेपाल से 37,000 क्यूसेक छोड़ा गया पानी… राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में अलर्ट
संवाददाता – राहुल रतन, बलरामपुर
Balrampur : नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार बारिश के कारण राप्ती बैराज से 37 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है… इससे Balrampur जिले के कई गांवों में नदी कटान की समस्या शुरू हो गई है. राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. चौका कलां, साहिबानगर, कोड़ारी, सेमरहना और टेगनाहिया मानकोट सहित कई गांवों में कटान का असर दिख रहा है.
गन्ने की फसल को नुकसान

किसानों के खेतों में लगी गन्ने की फसल नदी में समा रही है. पिछले कुछ दिनों से जिले के पहाड़ी नाले उफान पर थे. इससे पहले भी आधा दर्जन गांव बाढ़ से घिर गए थे.
फिलहाल नियंत्रण में हालात

आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह के अनुसार इतने पानी से बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनेगी. हालांकि तटवर्ती गांवों में कटान का खतरा बढ़ सकता है. वर्तमान में नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश रुकी हुई है. लेकिन अगर बारिश फिर शुरू होती है तो राप्ती बैराज से और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है.
