 
                  पहली बार पत्नी संग नजर आए Olympian Neeraj Chopra. Insta. पर शेयर की तस्वीर. 13 घंटे में 2.60 लाख Like, 500 Comment, 1100 Shares. 6 महीने पहले हुई थी Shadi.
Chandigarh : Olympian Neeraj Chopra आज सोशल मीडिया पर खूब Trent कर रहे हैं, वजह है उनकी पत्नी के साथ शेयर की गई एक तस्वीर. दरअसल हरियाणा के Panipat के रहने वाले Gold Medalist Neeraj Chopra ने शनिवार को पहली बार पत्नी Himani Mor के साथ तस्वीरें शेयर कीं हैं जो अब चर्चा का विषय बन गई हैं. नीरज अपनी पत्नी हिमानी संग तीसरे Grand Slam Wimbledon Final मुकाबला देखने पहुंचे थे. ये मुकाबला करीब 5 दिन पहले हुआ था. Neeraj ने पहले अपनी अकेले की ही फोटो Social Media पर पोस्ट की थी… लेकिन बीती रात उन्होंने अपनी पत्नी Himani Mor की भी फोटो शेयर की और लिखा, “दुनिया के 2 Top Tennis Players को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखने का मौका मिला. मुझे बुलाने के लिए Wimbledon का धन्यवाद”.
13 घंटे में ढाई लाख लोगों ने देखी

कमाल की बात ये रही कि 13 घंटे के अंदर Neeraj Himani की फोटो को 2,61,501 लोगों ने Like किया, 500 लोगों ने कमेंट किया और करीब 1100 लोगों ने फोटो को शेयर भी किया है. नीरज ने Social Media पर 5 फोटो शेयर कीं जिसमें से तीन में वो खुद और हिमानी नजर आ रहे हैं जबकि 2 फोटो में Wimbledon Court है. आपको बता दें नीरज चोपड़ा ने इसी साल 16 जनवरी को गुपचुप तरीके से सोनीपत की Tennis Player Himant Mor के साथ Himachal Pradesh के सोलन में एक Luxury Resort में शादी की थी.
भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

खेल प्रेमियों को ये जानकर खुशी होगी की Operation Sindoor के बाद पहली बार India-Pakistan के बीच काबला होने वाला है. भारत के Neeraj Chopra और पाकिस्तान के Arshad Nadeem एक दूसरे के खिलाफ Silesia Diamond League 2025 में खेलेंगे. ये मुकाबला 16 अगस्त को Poland में होने वाला है. Doha Diamond League 2025 में Neeraj Chopra नें 90.23 मीटर का थ्रो किया था. ये पहली बार था जब नीरज ने 90 Meter या उससे ज्यादा का थ्रो किया है.

 
         
         
        