 
                                                      
                                                Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, 'एनडीए में सीट का बंटवारा बहुत जल्द'
NDA Seat in Bihar : बिहार में चिराग पासवान का चुनावी धमाका – NDA…नीतीश-मांझी और तेजस्वी पर सब कुछ कह डाला!
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – पटना ब्यूरो
NDA Seat in Bihar : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान चिराग पासवान ने एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे, विपक्ष की रणनीति, और स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की। चिराग ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और एनडीए की एकजुटता का दावा किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि राज्यपाल से कई राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई है। 
एनडीए में सीट बंटवारा जल्द : चिराग
NDA Seat in Bihar : चिराग ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी हो जाएगी। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए दावा किया कि अगर वह तब एनडीए के साथ होते, तो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) इतनी सीटें नहीं जीत पाता। चिराग पासवान ने कहा – “हमने जहां-जहां उम्मीदवार खड़े किए, वहां हम जीते।” चिराग ने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए में सीट बंटवारा हमेशा की तरह सहजता से होगा और गठबंधन में कोई तनाव नहीं है।

विपक्ष पर खूब बरसे मंत्री चिराग
Chirag Paswan Big Statement : विपक्ष के हंगामे और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर सवाल उठाने को लेकर चिराग ने कहा – “विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है। ये लोग न EVM पर भरोसा करते हैं, न ही चुनाव आयोग पर। संवैधानिक संस्थाओं पर शक करके ये कभी मजबूत नहीं होंगे।” 
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, न कि आरोप लगाने में समय बर्बाद करना चाहिए। 
“नीतीश मेरे पिता तुल्य..उसने सीखता हूं”
जीतन राम मांझी के “चिराग अनुभवहीन” वाले बयान पर Chirag Paswan ने नरम रुख अपनाते हुए कहा, “मांझी जी मेरे अभिभावक हैं। उनकी बातों का मुझे बुरा नहीं लगता। मैं उनसे हमेशा आशीर्वाद लेता हूं।”  नीतीश कुमार को पिता तुल्य बताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनके अनुभव से वह सीखते हैं। चिराग ने विपक्ष को चेतावनी दी कि एनडीए में किसी भी बयान से दरार की उम्मीद न करें, क्योंकि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है।
लोजपा (रामविलास) की रणनीति क्या?
चिराग ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड लेगा, लेकिन पार्टी अपने दम पर भी चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है।

पीएम मोदी को सम्मान..क्या बोले ‘हनुमान’
Chirag Paswan on PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजे जाने पर चिराग ने गर्व जताया। उन्होंने कहा – “मुझे गर्व है कि मैं ऐसे प्रधानमंत्री के साथ काम कर रहा हूं, जिन्हें विश्व में हर जगह सम्मान मिल रहा है।” बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को पीएम मोदी का ‘हनुमान’ कहा जाता है। ये नाम खुद को खुद चिराग ने ही दिया था। साल 2020 में चिराग ने इस बात का जिक्र किया था…बाद में कुछ कार्यक्रमों में उन्होंने खुद ही ये बताया था कि आखिर क्यों उन्हें मोदी का हनुमान कहा जाने लगा।
चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती (5 जुलाई) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और वीटो संस्था के तहत चल रहे कार्यों की भी जानकारी साझा की। चिराग के मुताबिक इस संस्था के अंतर्गत एक यूनिवर्सिटी का निर्माण भी हो रहा है, जो “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विजन को बढ़ावा दे रही है।
                            
                        
	                    
 
         
         
        