Karnal में CM सैनी का कांग्रेस पर हमला… बोले- ‘विपक्ष की बयानबाजी खोखली, स्वच्छता में अव्वल करनाल 5 पालिकाओं का गाइड बनेगा’. धान खरीद, बोनस पर जवाब

Karnal : शनिवार को CM Nayab Saini ने करनाल में स्वच्छता और किसान मुद्दों पर बात की साथ ही कांग्रेस पर तीखा तंज कसा… उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल शहर जैसे Karnal और Sonipat अब 5-5 नगरपालिकाओं का मार्गदर्शन करेंगे, ताकि पूरे हरियाणा में स्वच्छता बढ़े. सीएम सैनी ने Congress पर हमला बोलते हुए कहा, “विपक्ष का काम सिर्फ बयानबाजी करना है. जब सत्ता में थे तब किसानों को 2 रुपये के चेक दिए, जो फाड़ने पड़ते थे”.
स्वच्छता में करनाल-सोनीपत की भूमिका

Union Minister Manohar Lal की अध्यक्षता में हुई देशव्यापी बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत Karnal नगर निगम को सीवन, इस्माइलाबाद, नारनौंद, कलावाली और राजौंद नगरपालिकाओं का गाइड बनाया गया है. वहीं Sonipat को होडल, नारनौल, पटौदी मंडी, फरूखनगर और कुंडली दी गई हैं… CM Saini ने बताया कि “मेयर और अधिकारी इन शहरों में जाकर स्वच्छता की रणनीति साझा करेंगे. स्वच्छता से वातावरण खुशनुमा और लोग स्वस्थ रहते हैं”.
मैनपावर और संसाधन
शनिवार को Karnal में हुई अहम बैठक में EOs, DMs और सचिवों ने संयुक्त अभियान की रणनीति बनाई… जहां मैनपावर या इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी होगी वहां सरकार समाधान करेगी.
धान खरीद और बोनस पर जवाब

CM Saini ने कहा कि मंडियों में धान खरीद सुचारू है… हर मंडी में अधिकारी तैनात हैं. नमी की समस्या हो सकती है, लेकिन खरीद रुकेगी नहीं. इलेक्ट्रॉनिक कांटों पर विचार चल रहा. किसानों को ₹3,100 बोनस मामले पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के सवाल पर सीएम सैनी ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस ने सत्ता में क्या किया.? दो-दो रुपये के चेक किसानों को दिए, जिन्हें भुनाने में 500 रुपये खर्च होते.” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया, जिससे Natural Disaster में नुकसान की पारदर्शी भरपाई होती है.
कांग्रेस पर सीएम का तंज
CM Saini ने कहा, “कांग्रेस के समय किसान मुआवजे के लिए तरसते थे… लेकिन BJP ने पूरा सिस्टम बदला है. अब नुकसान की सीधी भरपाई होती है. विपक्ष सिर्फ बयान देता है जबकि BJP ठोस काम करती है”.
