CM Saini ने मांगी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी. पहली बार इतने बड़े पैमाने पर CET परीक्षा आयोजित. भ्रामक सूचना और अफवाहें फैलाने वालों पर होगा एक्शन
Chandigarh : हरियाणा में Group-C भर्ती के लिए 26 और 27 जुलाई को CET Exam होने जा रहा है… इस एग्जाम में इस बार रिकॉर्ड 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 12वीं पास होना ज़रूरी है वही कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है. इसे लेकर CM Nayab Singh Saini सरकार ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
9200 बसों का इंतजाम

सीएम सैनी ने ये ऐलान किया है कि जिन गांवों से CET Exam में भाग लेने के लिए 200 अभ्यर्थी जाएंगे वहां कम से कम 5 बसों की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सरकार पूरे प्रदेश में एग्जाम के लिए 9200 बसों का इंतजाम किया है. साथ ही सरकार ने बिजली निगम को भी आदेश दिए हैं कि CET Exam की दोनों शिफ्टों में निर्विघ्न बिजली सप्लाई की जाए.
अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

- संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी साझा करें – सभी DC और SP को निर्देशित किया गया कि संवेदनशील CET केंद्रों का विवरण गृह विभाग से साझा करें, ताकि जरूरत पड़ने पर समय रहते इंटरनेट सेवाएं निलंबित की जा सकें.
- पहली बार इतने बड़े पैमाने पर CET परीक्षा – HSSC द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर CET परीक्षा आयोजित की जा रही है. सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर लेने पर मुख्यमंत्री ने बल दिया.
- प्रश्न पत्रों की आवाजाही की वीडियोग्राफी – भंडारण स्थल से परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्र की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी. यह पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए आवश्यक है.
- केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी – असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश.
- सोशल मीडिया पर निगरानी – भ्रामक सूचना और अफवाहें फैलाने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश.
- परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश – तीज पर्व और परीक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के निर्देश, ताकि परीक्षार्थियों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
