IPS पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर SC बिरादरी में गुस्सा… सीनियर IAS बोले- 3-4 साल से कमजोर वर्ग टारगेट पर. सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम, दर्ज हुई FIR.
Chandigarh : हरियाणा कैडर के सीनियर IPS Officer और ADGP रैंक के Y. Puran Kumar के सुसाइड ने पूरे राज्य की ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा दी है… 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 आवास (कोठी नंबर 116) के बेसमेंट में उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी. घटना के वक्त उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार (IAS) CM Nayab Saini के साथ जापान दौरे पर थीं जो उसी शाम को लौटीं. SSP कंवरदीप कौर ने तब बताया था कि Kumar ने सुसाइड क्यों किया इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन पिछले दो दिनों में जो सब निकल कर सामने आया है उसने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर सवालिया निशान लगा दिया है.
सीएम ने निधन पर शोक जताया

एक वरिष्ठ अधिकारी के सुसाइड से सनसनी फैलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद उनके घर पहुंचे और पत्नी IAS अमनीत पी कुमार से मुलाकात की… गुरुवार को सीएम ने उनके आवास पर पहुंचकर Kumar के निधन पर शोक जताया. मुलाकात के वक्त अमनीत पी कुमार ने सीएम सैनी को पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. आईपीएस पुरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार ने दो पेज का पत्र सौंपते हुए आरोपियों पर FIR और गिरफ्तारी के साथ ही परिवार की आजीवन सुरक्षा की मांग की.
SC बिरादरी में गुस्सा, जातिगत भेदभाव का आरोप
Kumar के इस सुसाइड से SC समुदाय के सीनियर IAS-IPS अधिकारियों में गुस्सा है… उन्होंने बताया कि “SC समाज से आने वाले वरिष्ठ IPS अफसर पूरन कुमार को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. उनकी सीनियोरिटी को भी नजरअंदाज़ किया जा रहा था. इस बारे में साल 2023 में उन्होने CS अनुराग रस्तोगी को शिकायत भी दी थी. कई बड़े अफसर किसी भी कीमत पर कुमाप को डाउन करना चाहते थे”. IAS डी. सुरेश ने भी इस मामले में CM Saini से मुलाकात कर कहा, “3-4 साल से कमजोर वर्ग के अफसर टारगेट थे. बेनामी शिकायतों पर FIR, अरेस्ट, टॉर्चर जैसी हरकतें DGP शत्रुजीत कपूर के इशारे पर हुई हैं. सुसाइड नोट में उनका नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है इसलिए न्याय के लिए FIR और उनका अरेस्ट होना जरूरी है”.
SC बिरादरी के IAS का दर्द
नाम न बताने की शर्त पर एक Senior IAS ने बताया कि “पहले परंपरा थी कि CM/CS शिकायत सुनते थे लेकिन अब बिना अनुमति FIR-अरेस्ट हो रहे थे. धारा 17A (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988) का उल्लंघन, बेनामी शिकायतों पर कार्रवाई, ACB का मनमाना इस्तेमाल हो रहा था”. एक और IAS ने बताया कि “कई अफसर डरते हैं… फर्जी वॉट्सएप चैट से फंसाया जाता है. पूर्व IAS-IPS ने साथ नहीं दिया”.
‘सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है’
इन सबके अलावा सीनियर IAS D. Suresh ने CM को बताया कि “सत्ता के दुरुपयोग से सख्ती से निपटा जाना चाहिए… वर्ना अधिकारियों के कामकाज पर मनोबल गिराने वाला प्रभाव पड़ेगा. साथ ही ये मांग की कि संवैधानिक प्रोसीजर फॉलो होना चाहिए… क्योंकि सुसाइड नोट से भय साफ दिख रहा है. परिवार भी गुस्से में है”.
DGP कपूर समेत 14 पर FIR

9 अक्टूबर को अमनीत कौर की शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-11 थाने में DGP कपूर समेत 14 लोगों पर FIR दर्ज की… BNS धारा 108 (सुसाइड उकसाना), 3(5) (साझा इरादा), SC/ST एक्ट धारा 3(1)(r) (अपमान). इसमें मुख्य तौर पर DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया समेत 12 लोगों के नाम हैं जबकि मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी का नाम हटाया गया है.
सुसाइड से सियासत में बवाल
Puran Kumar के सुसाइड के बाद विपक्ष को सैनी सरकार पर हमला करने के लिए नया मुद्दा मिल गया है… कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा – “SC अफसर का सुसाइड जाति विष का प्रतीक… BJP-RSS का मनुवादी विचार समाज को जहर दे रहा है”. तो वहीं रणदीप सुरजेवाला ने भी सैनी सरकार बर हमला बोला और इसे “फोर्स्ड सुसाइड” करार देते हुए कहा… ‘CM चुप, होम मिनिस्ट्री एक्शन ले’.
